अजमेर मंडल पर इंटरनेशनल म्यूजियम डे का आयोजन, रेल म्यूजियम अजमेर में आमजन को दी फ्री एंट्री

उत्तर पश्चिम रेलवे पर आज दिनांक 18 मई 2022 को ‘‘इंटरनेशनल म्यूजियम डे’’ मनाया गया। इस वर्ष की थीम ‘‘पावर ऑफ म्यूजियम्स’’ घोषित की गयी है। इस अवसर पर अजमेर मंडल पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार मार्टिण्डल ब्रिज समीप स्थित रेल संग्रहालय अजमेर में आगंतुकों को रेलवे की समृद्ध विरासत से अवगत कराने हेतु प्रवेश निःशुल्क रखा गया, जिसका आमजन ने बड़ी संख्या में लाभ उठाया। रेल म्यूजियम खुलते ही आगंतुकों का जमावड़ा लग गया। लोग, विशेष रूप से बच्चे काफी प्रसन्न व उत्साहित नजर आ रहे थे। लोगों ने जिज्ञासा के साथ रेल म्यूजियम में रखी ऐतिहासिक महत्त्व की वस्तुओं व फोटोग्राफ को निहारा और सराहा। दर्शकों ने रेल म्यूजियम के ऑडिटोरियम में रेलवे की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को दर्शाती फिल्में भी देखी। इस अवसर पर एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमे 25 बच्चों ने भाग लिया और भारतीय रेलवे से सम्बंधित विषयों पर सुंदर पेंटिंग बनाई जिन्हें भी म्यूजियम की दीवार पर प्रदर्शित किया गया, साथ ही विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

इसी प्रकार ग्रुप में आये लोगों से रेल म्यूजियम की विजिट करने के बाद रेल म्यूजियम से सम्बन्धित एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया, जिसमे लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए। बच्चों और बड़ों ने टॉय ट्रेन का भी खूब आनंद उठाया। पूरे दिन लगभग 400 से अधिक लोगों ने रेल म्यूजियम का दौरा कर लुत्फ उठाया, इनमें से कुछ ऐसे लोग भी थे जो अजमेर में रहते हुए पहली बार रेल म्यूजियम देखने आये जबकि कई दूसरी व तीसरी बार रेल म्यूजियम को विजिट करने आये थे।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!