“एक स्टेशन एक उत्पाद योजना” की आउटलेट लगाने की पालिसी व विस्तृत दिशा- निर्देश जारी

योजनान्तर्गत अजमेर रेलवे स्टेशन पर मिल रहा पुष्कर का सुप्रसिद्ध गुलकंद व गुलाबजल
बजट 2022-23 में की गई घोषणा के अन्तर्गत रेल मंत्रालय द्वारा शुरू की एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत अजमेर स्टेशन पर पुष्कर के सुप्रसिद्ध गुलकंद और गुलाब जल जैसे उत्पाद की आउटलेट/स्टाल आमजन की जानकारी व बिक्री हेतु लगाई गई है जिससे अजमेर स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों को इन उत्पादों के बारे में जानकारी हो सके और अपनी इच्छानुसार इनकी खरीद भी कर सके| अब इन उत्पादों की नई स्टाल अजमेर स्टेशन पर 7 जून तक उपलब्ध रहेगी तत्पश्चात अन्य को प्राथमिकता व उपयुक्तता के आधार पर स्टाल लगाने की अनुमति दी जाएगी | एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत 15 -15 दिनों के लिए उत्पाद विशेष (गुलकंद, गुलाबजल) की स्टाल अजमेर स्टेशन पर लगाई जा रही है| अजमेर स्टेशन पर इस योजना के चौथे चरण में गुलकंद व गुलाब जल की स्टॉल लगाई गई है जबकि पूर्व के चरणों में बंधेज की साड़ियां, कुर्ती आदि की स्टाल लगाई गई थी | अजमेर स्टेशन पर तीसरे चरण में लगाई गई गुलकंद व गुलाबजल की स्टाल में स्टॉल विक्रेता द्वारा गुलकंद व गुलाबजल के कुल 102 के नग बिक्री किए गए और लगभग ₹13000 की आय अर्जित की गई|
मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका के निर्देश पर आज वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री विवेक रावत द्वारा रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अधीन अजमेर मंडल के स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद की आउटलेट/स्टाल लगाने की पालिसी व दिशा निर्देश जारी किये गए | जिसके अन्तर्गत स्टेशनों पर संख्या, स्थान और प्रकार के एक स्टेशन एक उत्पाद आउटलेट्स को मंडल रेल प्रबधंक महोदय के अनुमोदन पश्चात् रेलवे बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए डिजाइन के अनुसार क्षेत्रीय रेलवे द्वारा मानकीकृत ओएसओपी आउटलेट्स का निर्माण किया जायेगा। स्टेशन पर उपलब्ध स्थान के आधार पर स्टालों का आकार या तो 6 फीट x 5 फीट या 6 फीट X 10 फीट होगा, ऊंचाई को 7 फीट और 9 फीट समग्र के रूप में मानकीकृत किया गया है। स्टेशन प्रबंधक या अधीक्षक, वित्त विभाग के नामित अधिकारी और खंड के वाणिज्य निरीक्षक की एक स्थायी समिति एक स्टेशन एक उत्पाद नीति के तहत्‌ आवेदनों की जांच करेगी और इच्छित लाभार्थियों के नामों की सिफारिश वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को अनुमोदन हेतु करेगी। तत्पश्चात स्टाल का आवंटन किया जायेगा | उल्लेखनीय है की अजमेर मंडल के 79 स्टेशन “एक स्टेशन एक उत्पाद” योजना हेतु चिन्हित किया गया है |
इस योजना का उद्देश्य रेलवे परिसर का उपयोग कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है। रेलवे के इस प्रयास से स्थानीय उत्पाद जैसे हस्तशिल्प व हथकरघा व अन्य स्थानीय व्यवसाय से जुड़े उद्यमों के लिए भी बेहतर अवसर विकसित करने में मदद मिलेगी और रेल यात्रियों के लिए भी स्थानीय उत्पाद की जानकारी होने के साथ ही उन्हें उपलब्ध भी हो सकेगा।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!