पूर्णेश्वर महादेव के अभिषेक व ध्वजारोहण से कार्यक्रमो का हुवा आगाज

केकड़ी 1 जून(पवन राठी)महेश जयंती 2022 कार्यक्रमो का आगाज महेश वाटिका में पूर्णेश्वर महादेव के अभिषेक एवम ध्वजा रोहण द्वारा हुवा।
प्रारम्भ में भगवान शिव का अभिषेक किया गया उसके बाद मुख्य अतिथि रामावतार जी डोडिया द्वारा ध्वजा रोहण किया गया।प्रारम्भ में माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंदड़ा एवम श्री माहेश्वरी प्रगति मंडल अध्यक्ष पवन कुमार राठी द्वारा मुख्य अतिथि डोडिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
ध्वजा रोहण के बाद समाज की और से आयोजित विभिन्न गतिविधियों का श्री गणेश हो गया जो 8 जून तक चलेगा।9 जून को समापन समारोह में विभिन गतिविधियों के विजेताओं शैक्षणिक प्रतिभाओं और 80 वर्ष से अधिक आयु के समाज बंधुओ को सम्मानित किया जाएगा।
गौर तलब है कि महेश जयंती समारोह माहेश्वरी मंडल और श्री माहेश्वरी प्रगति मंडल द्वारा सामूहिक रूप से मनाया जा रहा है।
आज के कार्यक्रम में रामावतार डोडिया ओम प्रकाश मूंदड़ा पवन कुमार राठी रमेश कुमार माँगधना टीकमचंद आगीवाल भाग चंद मूंदड़ा महेश चंद काबरा राकेश चौधरी महावीर मूंदड़ा नोरतमल बियाणी राधेश्याम बागला पुखराज तोषनीवाल रमेश चंद नुवाल छीतरमल न्याति गोपाल राठी सहित अनेक समाज बंधुगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!