पार्वती उद्यान अजयनगर में सिन्धी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ
अजमेर 2 जून- भाषा के साथ संस्कृति का ज्ञान केन्द्र है बाल संस्कार शिविर एवं महापुरूषों के जीवन परिचय के साथ मातृभाषा से जुडाव ऐसे शिविरों में होता है यह विचार भारतीय सिन्धु सभा की ओर से पार्वती उद्यान अजयनगर में सिन्धी बाल संस्कार शिविर के शुभारंभ पर सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने प्रकट किये। श्री तीर्थाणी ने विद्यार्थियों को सम्बोधन में कहा कि हमें निरंतर महापुरूषों के प्रेरणा प्रसंग, सनातन आस्था केन्द्रों से जुडाव व मातृभाषा का ज्ञान रखने से सदैव सफलता मिलती है।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने कहा कि वीर सपूत हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष में राज्य भर में पूज्य सिन्धी पंचायतों के साथ सामाजिक व धार्मिक संगठनों के सहयोग से ऐसे शिविर राज्य की प्रत्येक ईकाई द्वारा आयोजित किये जा रहे है। शहर की अन्य कॉलोनियों में भी शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
शिविर प्रभारी चन्द्रप्रकाश लखाणी ने बताया कि शिविर में कालोनी के विद्यार्थियों को जोडकर आयोजन हो रहा है जिसमें गु्रपवार सत्र संचालन कर रहे है एवं नियमित सत्रों की जानकारी दी। शिविर का सचंालन 10 जून तक किया जायेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, सिन्ध व आराध्यदेव झूलेलाल की प्रतिमा पर पुष्पहार व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्वागत भाषण रमेश बालाणी व आभार राम केसवाणी ने प्रकट किया।
मेडिटेटिव सेंट पब्लिक स्कूल में चल रहा संस्कार शिविर
शिविर प्रभारी नरेश टिलवाणी ने बताया कि अजयनगर स्थित मेडिटेटिव सेंट पब्लिक स्कूल में चल रहे शिविर में विद्यार्थियों को शिक्षण, योग प्राणायाम, गीत व महापुरूषों के जीवन परिचय का ज्ञान करवाया। घनश्याम ठारवाणी भगत ने विद्यार्थियों को सिन्धी अबाणी ब्ोली व अन्य गीत तैयार करवाये।
दोनो शिविरों में धर्मेन्द्र हेमनाणी, के.टी. वाधवाणी, राजू भगताणी, शंकर सबनाणी, वासदेव बच्चाणी, जगदीश खत्री, दीदी कुमकुम, गुरूमुख सोनी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(महेश टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री,
मो.9413691477