धूमधाम से भरा गया मेला, हजारो महिलाओं, पुरूषो व बच्चों ने लिया भाग
व्यापारी संघो ने किया जगह-जगह स्वागत
अजमेर 05 जून – सर्व श्री रैगरान चारो बांरी पंचायत अजमेर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काली माता का मेला आज रविवार को धूमधाम से भरा गया जिसमें प्रातः शोभायात्रा शहर के विभन्न मार्गो से निकाली गई जिसमें समाज के सैकडो महिलाओं, पुरूषो व बच्चो ने मेले व शोभायात्रा का लुफत उठाया।
रैगरान चारो बारी पंचायत के अध्यक्ष अरविन्द धौलेखेडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले की शोभा यात्रा आज रविवार प्रातः 10ः30 बजे से डिग्गी बाजार रैगर मौहल्ला से आरम्भ होकर कपड़ा बाजार, घसेटी बाजार, नला बाजार, ख्जाना गली, नया बाजार, आगरा गेट से होकर नाचते गाते, काली माता के करतब दिखाती हुई घूघरा घाटी आईजी ऑफिस के सामने काली माता के मन्दिर पर सम्पन्न हुई। शोभयात्रा में बच्चे आगे आगे गुब्बारे लेकर माता के जयकारे लगाते हुए चले तत्पष्चात् सांय 5ः00 बजे तक माता के मन्दिर व भजन कीर्तन, प्रसाद भण्डारा व सांय 6ः00 बजे महाआरती कर मेले का समापन हुआ जिसमें समाज व शहर के प्रबुद्व लोग उपस्थित रहे। समस्त समाज की महिलाओं, पुरूषो व बच्चों ने भाग लिया व मेले का भरपूर लुफत उठाया। इस मेले में रैगर समाज के राज्यभर से हजारो लोग माता का आर्षीवाद प्राप्त करने हेतु शामिल हुए। मेले में आम भण्डारे का आयोजन रखा गया है जिसमें समस्त श्रृद्धालुओं को शर्बत, आइसक्रीम, चावल, छोले आदि वितरण किये गये। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर भव्य स्वागत किया गया। व्यापारी संगठनो द्वारा शोभयात्रा में चल रहे लोगो को शर्बत, पानी, मिल्करोज आदि वितरित किये गये।
इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष अरविन्द धौलखेड़िया, प्रकाष खेतावत, हेमराज बारोलिया, मुकेष सुनारीवाल, ओमप्रकाष नौगिया, मोहनलाल किरार्डिया, छगनलाल दौलिया, अनिल ओजवानी, कैलाष मण्डरावलिया, दुर्गा ओजवानी, गुलाबचन्द सिवांसिया, गणपत कजोटिया, संतादेवी बालोटिया, सोनीदेवी धौलखेड़िया, जितेन्द्र दौलिया, षिवराज पटेल,अषोक रेर्डिया, कमल रिठार्डिया, मुकेष संवासिया, ताराचंद संवासिया सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे।
(अरविन्द धौलखेडिया)
अध्यक्ष
मो. 9314667613