दिनांक 07.06.2022। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री मुरारी लाल वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्रीमती प्रतिभा चूण्डावत, कोषाधिकारी, अजमेर (कलक्टर महोदय प्रतिनिधि), श्री अनिल जोषी, जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), प्रारम्भिक षिक्षा, अजमेर उपस्थित रहे। बैठक में राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती 2018 अन्तर्गत अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल द्वितीय विषेष षिक्षा के पदो पर 2 नवचयनित अभ्यर्थियो की नियुक्ति/पदस्थापन हेतु कराई गई काउन्सलिंग का अनुमोदन, तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2016, 2018 अन्तर्गत नियुक्त 12 अभ्यर्थियों का 2 वर्ष का परिवीक्षाकाल पूर्ण होने पर स्थाईकरण किये जाने, पंचायत समिति मसूदा में कार्यरत हैण्ड पंप मिस्त्री हरिराम सैन की आकस्मिक मृत्यु होने के कारण उनके मृतक आश्रित पुत्र प्रकाष चन्द्र सैन को कनिष्ठ सहायक को राजस्थान मृतक आश्रितो के अनुकम्पा नियुक्ति नियम 1996 के तहत अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने एवं राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के अन्तर्गत अध्यापक लेवल प्रथम के पद पर डीएलएड (आडिएल) योग्यताधारी 8 अभ्यर्थियो जिनकी काउन्सलिंग पूर्व में कराई जा चुकी है। जिला स्थापना समिति की बैठक में कराई गई कान्सलिंग का अनुमोदन कर आवंटित विद्यालय में नियुक्ति/पदस्थापन हेतु संबंधित पंचायत समिति को भिजवाये जाने के निर्णय लिये है।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला परिषद स्थाई समितियों की बैठक का आयोजन किया गया
दिनांक 07.06.2022। जिला परिषद में दिनांक 07.06.2022 को श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में स्थाई समितियों की बैठको का आयोजन किया गया। स्थाई समिति की बैठको में विगत पालना रिपोर्ट के संबंध में एवं नवीन मुद्दो पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम प्रषासन एवं स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रमुख सहित अन्य सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, श्री मुरारी लाल वर्मा अजमेर उपस्थित रहे। राज्य सरकार द्वारा जिला परिषद एवं अधीनस्थ कार्यालयों में स्थानान्तरण के अधिकार जिला प्रमुख को प्राप्त है इस क्रम में विभिन्न प्राप्त स्थानान्तरण आवेदनो को जिला प्रमुख द्वारा बैठक ऐजेन्डे में शामिल कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देष प्रदान किये साथ ही समस्त विकास अधिकारीयों को आदेष प्रदान किये गये है कि आपकी पंचायत समितियों से संबंधित स्थानान्तरण प्रकरणों को जिला परिषद भिजवाया जायें।
तत्पष्चात् ग्रामीण विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विकास योजनाओ के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यो को प्राप्त करने हेतु चर्चा की गई। बैठक में जिला प्रमुख सहित अन्य सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी अधिषाषी अभियंता (निर्माण) उपस्थित रहे।
जिला प्रमुख द्वारा समीक्षा बैठक में दिये गये विभिन्न महत्वपूर्ण निर्देषः-
जिला प्रमुख द्वारा समस्त विकास अधिकारीयांे, सहायक अभियन्ताओं एवं सहायक लेखाधिकारीयों को प्रषासन स्थापना एवं ग्रामीण विकास समिति की बैठक में दिये गये विभिन्न निर्देष। ग्राम पंचायतो के विकास कार्याे के निर्माण के लिए सामग्री सप्लाई के सत्र 22-23 वित्तीय वर्ष के लिए निविदा सूचना जारी कर ठेके पूर्ण पारदर्षिता एवं नियमानुसा किये जावें साथ ही प्रक्रिया को पूर्णरूपेण आनलाईन किया जावें जिससे भष्टाचार को अवरूद्ध किया जा सके। अवधि विस्तार के समस्त प्रकरणो को जिला परिषद से अनुमोदन कराये जाने के बाद ही जारी किये जाये। योजनाओ में प्राप्त राषि से अधिक की प्रषासनिक स्वीकृतियां जारी किये जाने का प्रकरणों पर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की राषि के बराबर ही वित्तीय स्वीकृति जारी करेें। पंचायत समिति के लेखो की जॉच करने, जिले की ग्राम पंचायतो के वार्षिक अंकेक्षण रिपोर्ट के आक्षेपो की अनुपालना रिपोर्ट बनाई जाकर नियमित रूप से निरस्त कराये जाने, जिला परिषद मद से जारी होने वाली स्वीकृतियों की तत्काल प्रभाव से तकनीकी स्वीकृति मय समस्त आवष्यक दस्तावेज सहित भिजवाने, जिला परिषद मद से स्वीकृत कार्य जो आज दिनांक तक अप्रारंभ है उन्हे शीघ्र प्रारम्भ कराते हुये प्रगतिरत कार्यो को पूर्ण कराया जाकर पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने, जिला परिषद से स्वीकृत कार्यो के पेटे प्राप्त होने वाली राषि का भुगतान समय पर ठेकेदार/लाभार्थियों को किये जाने भुगतान प्रक्रिया में अनावष्यक विलम्ब नही करने तथा महानरेगा योजना में स्वीकृति हेतु भिजवाये जाने वाले कार्यो को समय पर भिजवाया जाना सुनिष्चित करने तथा इस प्रक्रिया को पारदर्षी एवं समयबद्ध पूर्ण किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देषित किया गया।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणांे को निस्तारित करने के दिये निर्देष
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। जिनमें कुछ विषेष प्रकरण निम्नानुसार है।
1. भोलीदेवी रावत पूर्व जिला परिषद सदस्य ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत मोयणा द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है एवं निर्माण कार्य में लम्बाई चौडाई व गहराई निर्माण कार्य को पूर्ण रूप से सही नही किया गया है। प्रार्थिया ने प्रकरण की जॉच करवाने हेतु निवेदन किया है।
2. प्रार्थी प्रेमाराम ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत देवनगर में टेण्डड की डी.डी. जमा कराने की अंतिम दिनांक 0706.2022 थी प्रार्थी 10ः00 बजे कार्यालय मे उपस्थित हो गया था परन्तु सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी मौजूद नही थे। दोनो 11ः00 बजे के बाद कार्यालय में आये ओर प्रार्थी का डी.डी. लेने से मना कर दिया। प्रार्थी ने डीडी जमा करवाने हेतु निवेदन किया है।
3. श्रीमती सुरज्ञान रामसिंह जिला परिषद सदस्य ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत बोराडा में स्थानीय पंचायत प्रषासन द्वारा समस्त कार्यो में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। साफ सफाई के नाम पर फर्जी बिल लगाकर भुगतान उठाया जा रहा हैं एवं फर्जी टी.एस. जारी की जा रही है। प्रार्थिया ने जांच करवाने हेतु निवेदन किया है साथ ही ग्राम पंचायत तिलाना, पंचायत समिति श्रीनगर में सरकारी कब्जा काष्त भूमि खं.नं. 535 मय पैनल्टी काष्तकारी को राजकीय कार्यालयो हेतु आरक्षित करने एवं आवंटन की जॉच करवाकर निरस्त करवाने हेतु निवेदन किया है।
4. प्रवीण कुमार माहेष्वरी, सहायक प्रषासनिक अधिकारी ने अवगत कराया कि दिनांक 16.10.2017 से 15.05.2020 तक की अवधि के अधिकतर यात्रा भत्ता बिलो का भुगतान आज दिनांक तक भी नही किया गया है। प्रार्थी के द्वारा यात्रा भत्ता के बिल ऑनलाईन कार्यालय संयुक्त निदेषक स्कूल षिक्षा अजमेर मण्डल अग्रेषित कर दिये गये है। प्रार्थी ने बकाया यात्रा भत्ता बिलो का भुगतान करवाने हेतु निवेदन किया है।
5. प्रम देवी, निवासी धोलादांता, मसूदा ने अवगत कराया कि अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड में प्रार्थिया को कनेक्षन के लिये आवेदन किये हुये 10 माह का समय हो गया है परन्तु अभी तक प्रार्थिया को कनैक्षन नही दिया गया है। जो कनेक्षन लिया हुआ है उसे अवैध बताकर कनेक्षन काटने की धमकी दी जा रही है एवं अनावष्यक रूप से परेषान किया जा रहा है। प्रार्थिया ने विधुत कनेक्षन दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
6. प्रार्थी हरिराम, सुखदेव, संतोष, नाथू, लालाराम, चन्द्रप्रकाष टेलर निवासी बांदनवाड़ा, भिनाय ने अवगत कराया कि कुम्हार कॉलोनी में प्रार्थीगण का आवासीय मकान स्थित है। निवास स्थान का पटटा प्राप्त करने हेतु ग्राम पंचायत बांदनवाड़ा में पत्रावली निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत कर दी है एवं निर्धारित शुल्क भी जमा करा दिया गया है परन्तु ग्राम पंचायत द्वारा आज दिनांक तक भी पटटे जारी नही किये गये है। हमे हमारे मकान से बेदखल करने प्रयास किया जा रहा है। प्रार्थीगण ने पटटे जारी करवाने हेतु निवेदन किया है।
7. हेमन्त कुमार नागर, निवासी भिनाय ने अवगत कराया कि घासी व गोपाल रेबारी की कृषि भूमि ग्राम भिनाय में स्थित है। इस कृषि भूमि के उत्तर दिषा में साईमाला नामक पहाड व पहा की तलहटी में रास्ता बना हुआ है। इस रास्ते को घासी, गोपाल व अन्य परिवार के सदस्यों ने कांटो की बाड लगाकर अवरूद्ध कर रखा है। ग्राम भिनाय के नागरिको व मवेषियो को पहाड की तलहटी के नीचे से आवागमन में असुविधा हो रही है। प्रार्थी ने उक्त व्यक्तियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाने हेतु निवेदन किया है।
8. ग्रामवासी नाथूथला ने अवगत कराया की गांव नाथूथला में कब्रिस्तान के नाम से आबादी की आवंटित भूमि जिसका खसरा नं. 137/1110, 138/1111 व 139/1112 है। उक्त भूमि पर कुछ अतिक्रमियो ने अतिक्रमण कर रखा है जिसे ग्राम पंचायत डोडियाना व प्रषासन के सहायोग से हटवाया गया था परन्तु कचरू चीता जो कि सरपंच का रिष्तेदार है ने प्रषासन के आदेषो की अवहेलना करते हुये पुनः अतिक्रमण कर लिया है। जिसे सरपंच द्वारा सहयोग किया जा रहा है। ग्रामवासीयो ने अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है।
9. रेणु गुर्जर सरपंच नन्दवाडा, मसूदा ने अवगत कराया कि ग्राम नन्दवाडा में माइनिंग विभाग द्वारा 12 खाने लीज पर दी गई है। लीज पर दिये जाने के कारण भविष्य में पालतू जानवरो के चरने की जगह नही रहेगी तथा गांव में आस-पास प्रदूषण रहेगा। सरपंच ने लीज पर दी गई खानो को निरस्त करवाने हेतु निवेदन किया है।
10. षिम्भूसिंह निवासी ग्राम बासंेली तह. पुष्कर ने अवगत कराया कि बांसेली में प्रार्थी का पुष्तैनी मकान है। प्रार्थी ने पुष्तैनी रहवासी मकान का पटटा बनवाने हेतु ग्राम पंचायत बांसेली में आवेदन किया है। प्रार्थी ने पटटा दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
11. हरि पुत्र रघुनाथ निवासी देवनगर, पुष्कर ने अवगत कराया कि प्रार्थी की शामलाति अविभाजित आबादी भूमि देवगनर में स्थित है। उक्त भूमि में से प्रार्थी के चाचा पुसा व उनके परिवार के सदस्य ग्राम पंचायत में सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी से मिलीभगत कर पटटा लने पर आमादा है। मेरे द्वारा प्रकरण की जानकारी होने पर ग्राम पंचायत में पटटा जारी नही करने हेतु कई बार निवेदन किया गया परन्तु ग्राम पंचायत एवं उक्त व्यक्तियों की मिलीभगत होने के कारण पटटा कभी भी जारी किया जा सकता है। प्रार्थी ने बिना प्रार्थीगण की सुनवाई एवं सहमति के पटटा जारी नही करने हेतु निवेदन किया है।
12. समस्त ग्रामवासी ग्राम देवपुरा-रामपुरा, मसूदा ने अवगत कराया कि देवपुरा में स्थित उषा इन्फ्रा स्टोन क्रेषर से ओवरलोड वाहन जाते है जिससे गांव की सडक क्षतिग्रस्त हो गई है। क्रेषर से निकलने वाले डम्पर वाहनो को साईड नही देते और साईड देने की कहने पर गाली गलौच की जाती हैैै। टैªक्टर वालो से रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। समस्याओ के बारे में क्रेषर मालिक से बात की गई तो उसके द्वारा धमकी दी जाती है। ग्रामवासीगण ने स्टॉन क्रेषर के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
13. श्रवणलाल निवासी धोलादांता ने अवगत कराया कि श्री सीमेन्ट द्वारा मजदूरो को 9 माह तक पेमेन्ट नही दिया गया एवं दमनकारी नीतिया अपनाते हुये मजदूरो का शोषण किया जा रहा है। प्रार्थी ने न्याय दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
14. कैलाषचन्द निवासी लोडियाना तह. बिजयनगर ने अवगत कराया कि पुलिसकर्मी उगमसिंह रावत द्वारा प्रार्थी की पुष्तैनी खातेदारी भूमि पर देवाराम गुर्जर को कब्जा कराया गया एवं उसको प्रार्थी की जमीन पर मिटटी का भराव करा कर रास्ता दिया गया। उगमसिंह रावत द्वारा प्रार्थी को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। प्रार्थी ने खातेदारी में अवैध रूप से बनाये गये रास्ते को बंद करवाकर कब्जा मुक्त करवाने एवे उगम सिंह रावत के खिलाफ कार्यवाही करवाने हेतु निवेदन किया है।
उक्त सभी प्रकरणों में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर ने तत्काल कार्रवाही करते हुऐ संबंधित अधिकारीयों को नियमानुसार कार्रवाही करने हेतु निर्देष प्रदान किये।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरारी लाल वर्मा, श्री अनिल कुमार जोषी, जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), श्रीमती अनुराधा सेठ, बाल विकास परियोजना अधिकारी, अजमेर, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, कृषि अधिकारी, सहित समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, सहायक लेखाधिकारी, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दीपक कादीया
7737597589