लायंस क्लब अजमेर आस्था के सोलह सदस्य दो दिवसीय धार्मिक यात्रा जिसमे सालासर बालाजी, झुंझुनूं स्थित राणीसती मंदिर,जीण माता मंदिर और खाटूश्यामजी मंदिर आदि पर गए ।
यात्रा प्रारंभ के दौरान पर लायंस क्लब कुचामन फोर्ट द्वारा चार्टर अध्यक्ष राम काबरा के नेतृत्व में स्वागत किया गया व आपसी विचार विमर्श हुआ ।
रात्रि विश्राम से पूर्व सभी सदस्यो ने क्लब द्वारा दी जा रही सेवाओं पर बात की व आगामी योजनाओं के बारे में विचार जाने।
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि सोलह सदस्यीय दल में क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल लायन रिंकू अग्रवाल
सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक यशोदा पारीक कोषाध्यक्ष लायन दिनेश शर्मा लायन अंजना शर्मा, पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी
पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन शशिकांत वर्मा लायन सुनीता वर्मा पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय लायन प्रियंका विजयवर्गीय पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल लायन विनिता अग्रवाल ,(सचिव 2022 23)
लायन घेवरचंद नाहर (अध्यक्ष 2022 23) लायन सीमा नाहर आदि है।
धार्मिक यात्रा से लोटने के पश्चात क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी ने क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल के नेतृत्व में सद्भावना यात्रा को सफल कार्यक्रम बताया व आने वाले समय के अध्यक्षगणो से इस तरह के आयोजन की योजना बनाने का आग्रह किया।
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णु प्रकाश पारीक सचिव