अखिल भारतीय खटीक समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रथम प्रदेष अध्यक्ष गोविन्द दायमा बने

हमारे बुर्जुग पटेल हमारे लिये सम्मानिय है – छीतरमल टेपण
आज दिनांक 09 जून 2022 – अखिल भारतीय खटीक महासभा सकल चौरासी के अध्यक्ष छीतरमल टेपण के सानिध्य में एक बैठक गोविन्दम समारोह स्थल में आयोजित की गई जहॉं पर सर्वप्रथम छीतरमल टेपण का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया तत्पष्चात् राजस्थान स्तर पर अखिल भारतीय खटीक समाज युवा प्रकोष्ठ का गठन करते हुए प्रथम प्रदेष अध्यक्ष युवा उत्साही गोविन्द दायमा को बनाया गया है।
यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय खटीक महासभा सकल चौरासी के अध्यक्ष छीतरमल टेपण साहब ने बताया कि खटीक समाज आजादी के पूर्व से ही पंच पटेलो के दिषा-निर्देषो की पालना करता आया है। खटीक समाज के बुर्जुग पटेल जो कह देते थे वो समाज का कानून बन जाता था। हमारे बुर्जुग पटेल हमारे लिये सम्मानिय है। परन्तु समय की मॉंग अनुसार समाज में रूढीवादी कुरीतियों पर अंकुष लगाया है और समाज के लोग षिक्षा रोजगार के अन्य जातियों की तरह आगे आने लगा है। समाज में लीडरषिप भी अच्छी फंली फुली है। हमारे समाज के मुख्यमंत्री, सांसद, मंत्री, विधायक, संरपच, प्रधान, मैयर, सभापति, अध्यक्ष रहे है। पृषासनिक दृष्टि से भी समाज अग्रिणीय भूमिका में रहा है। समाज के कलेक्टर, न्यायाधीष, एस.डी.एम, तहसीलदार, सचिव, पटवारी, गिरदावर, नायक तहसीदार व अन्य प्रषासनिक अधिकारी रहे है। समाज राजनैतिक व प्रषासनिक दृष्टि से काफी अच्छी स्थिति में पहंुच चुका है और वर्तमान में पूरे देष में ठेकेदारी में समाज आगे आ रहा है जैसे की हाईवे निर्माण, ब्रिज निर्माण, नाले निर्माण, सड़क निर्माण आदि कामों में भी अपनी अग्रणीय भूमिका निभा रहा है।
महामंत्री विजय नागौरा ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष में समाज के युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के मध्यनजर राष्ट्रीय अध्यक्ष छीतरमल टेपण साहब ने समाज में युवा प्रकोष्ठ गठन करने का मानस बनाया है कि समाज में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को आगे बढ़ाने का समय आ गया है। युवा ही समाज का भविष्य है। युवाओं को ही आगे चल कर समाज की नई दिषा दिखाने का काम करना है जिस प्रकार की रूढीवादी कुरीतियॉं समाज में अभी भी प्रचलन में है उन्हें पूर्णताः समाप्त करने के लिए युवा आगे आये और समाज हित का कार्य कर समाज का मार्ग प्रसस्त करे। समाज की कुछ रूढीवादी कुरीतियॉं जिन्हें आगे बढ़कर युवाओं को खत्म करना है जैसे की बाल विवाह, मृत्यु भोज व मृत्यु पर चुनरी ओढ़ाना, नई लुगड़ी व साड़ी पहनाना व बारवे पर चुकली की रस्म व चुनरी ओढ़ाने पर प्रतिबंद लगाने का कार्य युवा आगे बढ़ कर करेगे।
श्री टेपण ने आगे कहा कि गोविन्द दायमा पूरे राजस्थान में घुम-घुम कर भ्रमण करेगे और राजस्थान स्तर पर अच्छी मजबूत युवा टीम तैयार कर समाज को मजबूती प्रदान करेगे और समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने में एक कामयाब पहल की शुरूआत करेगे व युवाओें को आत्म निर्भर बनाने के लिए उन्हें छोटे-छोटे रोजगारो से जोड़ेगे व छोट-छोटे उद्योग धन्धो में युवाओं को जोड़कर आत्म निर्भर करेगे व दलित, पीडित, शोषित समाज के बन्धुओं को न्याय दिलाकर समाज हित में काम करेगे।
इस दौरान महामंत्री विजय नागौरा, रामलाल खींची, सदस्य गजानन्द नागौरा, कोषाध्यक्ष अमरचन्द सामरिया, द्वारका दायमा, रणजीत दायमा सहित कई प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहे।

(विजय नागौरा)
महामंत्री
मो. 9414002196

error: Content is protected !!