संयमित जीवन एवम नियमित जांच से बचा जा सकता है रोगों से–डॉक्टर जांगिड़

केंसर रोग व हड्डी रोग से बचाव हेतु विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम ने किया जागरूक
————————
शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था व श्री प्राज्ञ संघ अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में सोहन चिकित्सालय रामनगर के पास बने भवन में केंसर रोग के ऊपर जागरूकता कार्यक्रम रखा है जिसमे जयपुर के प्रसिद्ध केंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेश जांगिड़ केंसर रोग की पहचान एवम इस रोग से कैसे बचा जा सकता है के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया डॉक्टर नरेश जांगिड़ ने कहा कि संयमित जीवन शैली एवम समय समय पर नियमित जांच करवाकर एवम पीड़ित व्यक्ति को अपने रोग को जितनी जल्दी डॉक्टर को बताएंगे इस रोग का इलाज संभव है इस अवसर पर डॉक्टर ने कहा कि धूम्रपान एवम तंबाकू के सेवन से परहेज करना चाहिए
क्लब अध्यक्ष निलेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चिन्मय शर्मा ने हड्डी एवम घुटने आदि के रोग से बचने हेतु आवश्यक जानकारी देते हुए नियमित पद चाप, व्यायाम,योग क्रिया को अपनाते हुवे,फास्ट फूड का उपयोग ना करने एवम दूध पनीर आदि के उपयोग पर बल दिया साथ ही चालीस वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का वजन ना बढ़े इस बात पर ध्यान करने की सलाह दी
इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी एवम पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने मंच का संचालन करते हुए जयपुर के सेल्वी हॉस्पिटल की सोलह सदस्यीय जिसमे विशेषज्ञ चिकत्सक एवम अन्य स्टाफ था का माल्यार्पण करवाकर स्वागत किया ।
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने इस अवसर पर बताया कि क्लब अध्यक्ष निलेश अग्रवाल,शिविर संयोजक लायन अतुल पाटनी,लायन पदमचंद जैन, लायन महेंद्र जैन सोजतिया,सचिव लायन विष्णु प्रकाश पारीक,लायन शशिकांत वर्मा,लायन अतुल कुमार विजयवर्गीय,उपाध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर, लायन आर पी अग्रवाल,लायन संपतसिंह जैन,लायन लोकेश अग्रवाल,लायन संदीप गोयल,लायन कमल बाफना,लायन अनिल छाजेड़,लायन मुकेश कर्णावट ,लायन महेंद्र डोसी,लायन संजय जैन कावड़िया,लायन शशि जैन,लायन विनय लोढ़ा,लायन मुकेश ठाडा, लायन ओम प्रकाश सोनी सहित प्राज्ञ संघ के पदाधिकारियों सहित आमजन ने डॉक्टर्स द्वारा दी गई सलाह को अपने जीवन में अपनाने की बात कही

लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

error: Content is protected !!