बढते पषु आहार एवं चारे के भाव को मध्यनजर रखते हुऐ 2 वर्ष पष्चात् दूध के विक्रय मूल्य में 2 रूपये प्रति लीटर की 22 जून से वृद्धि
ज्ञात रहे की अजमेर डेयरी द्वारा गत 2 वर्षो में दूध के विक्रय मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की है परन्तु गत छः माह में पषु आहार के भाव में 5 रूपये प्रति किलो एवं चारे में 1 हजार रूपये प्रति क्विंटल की वृद्धि होने से पषुपालको के दूध उत्पादन व्यवसाय पर भारी संकट आ गया है, इसका मुकाबला करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिये जा रहे 2 रूपये प्रति लीटर ‘‘ मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना’’ की अनुदान राषि को बढ़ाने हेतु फरवरी माह में जिला संघो के अध्यक्षो द्वारा प्री बजट बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय से ‘‘मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना’’ की राषि को 2 रू. से बढ़ाकर 5 रू. प्रति लीटर करने का अनुरोध किया गया। इस सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेष के कांग्रेसजनो की बजट में आम राय लेने हेतु बिरला ऑडिटोरियम, जयपुर में प्रदेष स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजित किया गया, उपरोक्त सम्मलेन में मेरे द्वारा उक्त राषि को 2 रूपये से बढ़ाकर 5 रूपये करने का अनुरोध किया गया जिसे माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने बजट में घोषणा स्वीकृत करते हुऐ अप्रैल 2022 से दिये जाने के आदेष जारी करवाये।
इतना ही नहीं उपरोक्त पषु आहार एवं चारे की महगांई को मध्यनजर रखते हुये अजमेर डेयरी ने भी 21 फरवरी, 17 मार्च, 1 अप्रैल, 11 अप्रैल, 1 मई एवं 1 जून को समय-समय पर दूध के खरीद मूल्य में वृद्धि करते हुए 6.50 रूपये प्रति फैट में वृद्धि करते हुए 8.38 रूपये प्रति फैट कर दी गई। इस वृद्धि से जिले के दुग्ध उत्पादको को दूध का औसत खरीद मूल्य 55/- रूपये प्रति लीटर मिलने लग गया है।
संघ द्वारा उपरोक्त खरीद मूल्य में 12 रूपये प्रतिलीटर की वृद्धि से संघ को अप्रैल, मई एवं जून माह में लगभग 12 करोड़ रूपये का अतिरिक्त वित्तिय भार वहन करना पडे़गा।
इस हेतु आर.सी.डी.एफ, जयपुर एवं राज्य सरकार को तरल दूध के समस्त ब्रांडो में
2 रूपये प्रति लीटर की विक्रय मूल्य में वृद्धि करने हेतु समस्त जिला संघो के अध्यक्षो ने माननीया श्रीमती सुषमा अरोड़ा जी, प्रबन्ध संचालक महोदया आरसीडीएफ से अनुरोध किया जिस पर उन्होंने राज्य सरकार के दिषा-निर्देष प्राप्त करने के पष्चात कल समस्त जिला संघो को उचित आदेष प्रदान किये। उपरोक्त भाव में वृद्धि से अजमेर जिला संघ को लगभग 5 से 6 लाख रूपये प्रतिदिन आय होगी एवं उपरोक्त घाटे की पूर्ति आगामी छः माह में पूरी कर ली जाऐगी।
मैं इस अवसर पर अजमेर जिले के उपभोक्ताओं से क्षमा याचना करता हॅूं की हमको दूध के भाव विवष होकर बढ़ाने पड रहे है क्योंकि पषु आहार में उपयोग में लिये जाने वाला जौ 1 से 3 हजार रूपये, मक्का 2 से 2.5 हजार रूपये एवं ग्वार 4 से 6 हजार रूपये के भावो में वृद्धि होने कारण एवं चारे (खाखले) के भाव भी मध्यप्रदेष, उत्तरप्रदेष एवं हरियाणा की राज्य सरकारो द्वारा चारे के राजस्थान में आयात पर रोक लगाने के कारण चारे के भाव 1500/- रूपये प्रति क्विंटल हो गये है। अतः जिला संघ के वित्तिय संतुलन बनाये रखने हेतु भावों में वृद्धि के अलावा और कोई विकल्प शेष नहीं बचा।
यहाँ यह उल्लेखनीय है की अमूल, मदर डेयरी, पायस एवं अन्य समस्त प्राईवेट डेयरियों ने 3 माह पूर्व ही दूध के विक्रय मूल्य में वृद्धि कर दी थी केवल सरस परिवार ने ही राजस्थान में वृद्धि नहीं की थी मुझे आषा ही नहीं पूर्ण विष्वास है कि जिले के उपभोक्ता सरस परिवार के साथ ही खड़े रहेंगे एवं आगे भी आपका सहयोग, समर्थन एवं सद्भाव मिलता रहेगा। जैसा की समस्त उपभोक्ता परिचित है की अजमेर डेयरी ने गत वर्षो में
350 करोड़ रूपये का नया प्लांट बना कर प्रारम्भ कर दिया है एवं इससे इस वर्ष दूध के
56 प्रोडक्ट बन रहे है जो की राष्ट्रीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता के है। हमने कोरोना महामारी के समय भी आप लोगो की सेवा की एवं प्रत्येक घर में निर्बाध रूप से दूध पहुंचाया गया।
(रामचन्द्र चौधरी)
अध्यक्ष