हंगामेदार रही पालिका साधारण सभा

एक प्रस्ताव को छोड़ कर अन्य सभी प्रस्तावों पर हुई कीच कीच
=======================
केकड़ी 23 जून (पवन राठी) गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू की अध्यक्षता में हुई नगर पालिका की साधारण सभा काफी हंगामेदार रही। इस बारे में पूर्व में ही मेरे द्वारा खबर लगाई गई थी कि 23 को पालिका साधारण सभा होगी हंगामेदार। आज की बैठक में केवल पत्रकारो व पालिका कर्मियों को भूखंड आवंटन प्रस्ताव पर पक्ष विपक्ष के सभी पार्षद एक जुट हुए बाकी सभी प्रस्तावों पर पक्ष विपक्ष में जबरदस्त कीच कीच हुई भा ज पा पार्षदों द्वारा जमकर सभी प्रस्तावों का विरोध किया गया अनेक प्रस्तावों पर मत विभाजन तक कि नोबत तक आ गयी थी।
अधिषासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी ने बताया कि आज की साधारण सभा मे निम्न प्रस्तावो पर चर्चा हुई
पालिका की बिखरी संपत्तियों और भूखंडों की नीलामी-का प्रस्ताव बहुमत के अभाव में पारित नही हो सका-जो पारित नही हो सका शेष प्रस्ताव जिनमे मृत पालिका कर्मियों के आश्रितो को नियुक्ति-सफाई कर्मियों के स्थायी करण करने-स्वच्छ भारत मिशन व अन्य शहरी प्रोजेक्ट की जानकारी व अवलोकन हेतु पार्षद गणों के भ्रमण पर ले जाने विकास कार्यों की स्वीकृति देने व अनुमोदन करने ऑडिट प्रतिवेदनो में सक्षम स्वीकृति के लिए गठित आक्षेपो का निस्तारण करने पालिका कर्मचारियों व पत्रकारों को भूखंड आवंटन करने स्ट्रीट लाईटे क्रय करने पालिका क्षेत्र के चौराहों तिराहों के नामकरण व सर्किल निर्माण पर निर्णय लेने -शहरी क्षेत्र में विज्ञापन शुल्क निर्धारण हेतु उप विधियों का निर्माण करने- पालिका के सामुदायिक भवनों व स्थानों का उपयोग करने के लिए शुल्क निर्धारित करने भूमि आवंटन हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचार करने जैसे प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए।

error: Content is protected !!