भा ज पा कार्यकर्ताओ ने आपातकाल के विरोध मे काला दिवस मनाया

केकडी 25 जून(पवन राठी ) भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल द्वारा आपातकाल का काला दिवस को विरोध दिवस के रूप में मनाया गया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने काली पट्टी बांधकर व आपातकाल विरोधी नारे लिखी हुई तख्तियां हाथों में लेकर जय जवान जय किसान स्मारक पर धरना देकर बैठे,इस मौके पर धरने को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका,प्रधान होनहार सिंह व मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी ने कहा कि 25 जून 1975 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का चुनाव न्यायालय द्वारा अवैध घोषित किए जाने पर सारे अधिकार अपने हाथ मे लेते हुए पूरे देश में सेंसरशिप लागू कर दी मीडिया समाचार पत्रों सहित सभी संचार माध्यमो पर रोक लगा दी लोगों को बिना पूछे बिना कारण जेल में डाल दिया गया कोई सुनवाई का मौका नहीं दिया और लोगों को पकड़ पकड़ कर नसबंदीया करना प्रारंभ कर दिया जिसके फलस्वरूप अविवाहित लड़कों तक को भी नहीं छोड़ा गया उनकी भी नसबंदीया कर दी गई संपूर्ण देश में हाहाकार मच गया और आज भी उस समय के जो व्यक्ति जीवित है वह उस काल को भूल नहीं सकते और उस समय की यातनाओ को याद करते हुए सिहर उठते हैं भारतीय जनता पार्टी का हमेशा लोकतंत्र में विश्वास रहा है और लोकतांत्रिक मूल्यों को जीवित रखने के लिए संपूर्ण देश वासियों को आह्वान करती है तथा इस दिन को हमेशा विरोध दिवस के रूप में मनाने का आह्वान करती है जिससे आगे से किसी भी राजनीतिक दल की हिम्मत नहीं हो की वह देशवासियों के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर सके।

इस अवसर पर भाजपा नेता राजेंद्र विनायका जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी,एससी मोर्चा जिला महामंत्री धनराज नायक,मण्डल उपाध्यक्ष महावीर साहू,शैक्षिक प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक रोहित जांगिड़, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेश बोयत, मंडल महामंत्री कमल सांखला रामबाबू सांगरिया,वरिष्ठ नेता छीतरमल जेतवाल मंत्री प्रीतम जेन व सुरेश सेन, आईटी प्रकोष्ठ संयोजक रोहन राठी पंचायत प्रकोष्ठ मंडल संयोजक विनोद गोठरवाल , ओबीसी मोर्चा महामन्त्री बंटी माली प्रधान सैनी ऐसी मोर्चा महामंत्री संजय बेनीवाल जिला परिषद सदस्य महावीर प्रसाद धाकड़ पंचायत समिति सदस्य ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री हनुमान धाकड़ किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भगवान दत्त शर्मा,नरेंद्र पारीक ललित चौधरी,भूपेंद्र सिंह सापुन्दा, घीसू सिंह रामपाली, घिसालाल गुर्जर गोपाल गुर्जर किशन लाल गुर्जर भागचंद मेवाड़ा, गणेश पाराशर बजरंग जाट बन्ना लाल जाट बद्री लाल गुर्जर राम प्रसाद बेरवा सोनाथ गुर्जर गणेश झाड़ेला हेमंत धाकड़ शंकर लाल धाकड़ सूरज वैष्णव कन्हैयालाल विजयवर्गीय सांवर लाल कीर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!