सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में उमड़ा आस्था का सैलाब

हिन्दू समाज की एकता रही बेमिशाल
=======================
ग्रामीण क्षेत्रो से सेंकडो श्रद्धालुओ ने की शिरकत

केकड़ी 26 जून (पवन राठी)हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में शनिवार रात्री घंटाघर स्थित निर्मलेश्वर महादेव मंदिर के सम्मुख सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ सर्व हिन्दू समाज द्वारा किया गया।इस पाठ में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।
शहर में सामूहिक रूप से हिन्दू सर्व समाज का यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया।आलम यह था कि चारो दिशाओं में आयोजन स्थल पर पांव रखने की जगह भी ढूंढे नही मिल रही थी।इस आयोजन में सर्व हिन्दू समाज द्वारा जो एकता दिखाई गई वह शहर के इतिहास के पन्नो में स्वर्णाक्षरो में दर्ज होने में कामयाब रही।इस आयोजन में उमड़े भक्ति एवम आस्था के सैलाब को देखते ही नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला।
आयोजन से पूर्व पूरे क्षेत्र को भगवा पताकाओं से सजाया गया था ।
कार्यक्रम का शुभारंभ गीता भवन में विराजमान स्वामी विश्व रूपानंद महाराज मेहरुकलां के महंत हरिदास महाराज बघेरा के के समीपस्थ राणक्या बालाजी मंदिर के महंत रघुवीरदास बाबा पागल दास योगी पारस नाथ बाबा जगन्नाथ दास महाराज के सेवा बस्ती के बालको द्वारक तिलक कर भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर किया गया।उसके पश्च्यात पंडित रामचरण शास्त्री द्वारा हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई।गायक कलाकारों द्वारा सुमधुर धुन में संगीतमय हनुमान चालीसा का 5 बार पाठ किया गया।चारो दिशाओं से हनुमान चालीसा की चौपाइयां गूंज उठी और पूरे क्षेत्र को राम व हनुमान मय बना दिया।चारो दिशाओं में केवल आस्था का सैलाब नजर आया।सम्पूर्ण घंटाघर क्षेत्र राम हनुमान और भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम के अंत में हरिराम महाराज ने हिन्दू हितों की रक्षा के लिए एक जुट रहने का सभी से आह्वान किया और सभी को माह के अंतिम शनिवार को अपने निकटतम मंदिर में जाकर पांच बार सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने का संकल्प दिलवाया।

error: Content is protected !!