जिला स्थापना समिति की बैठक मे लिए गये विभिन्न महत्वपूर्ण प्रषासनिक निर्णय

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक मे लिए गये विभिन्न महत्वपूर्ण प्रषासनिक निर्णय
दिनांक 28.06.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में दिनांक 28.06.2022 को दोपहर 01ः00 बजे जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत लेवल प्रथम के पद पर प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थी जगदीष चौधरी (दिव्यांग) ओ.बी.सी. नियुक्ति हेतु पात्र पाये जाने पर नियुक्ति/पदस्थापन हेतु कराई गई काउन्सलिंग का अनुमोदन, तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2018 अन्तर्गत नियुक्त 1 अभ्यर्थी सोमी अली भाटी का 2 वर्ष का परिवीक्षाकाल पूर्ण होने पर स्थाईकरण किये जाने, कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 अन्तर्गत अभ्यर्थिया संगम सैन के मूल दस्तावेज सत्यापन कर पात्र पाये जाने पर माननीय न्यायालय में पारित निर्णय की पालना में कनिष्ठ लिपिक के पद पर नियुक्ति दिये जाने, राजस्थान मृतक आश्रितो के अनुकम्पा नियुक्ति नियम 1996 के तहत पंचायत समिति अंराई में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हितेष कुमार वैष्णव की मृत्यु होने के कारण मृतक आश्रित पत्नि कुसुम वैष्णव को कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति दिये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है साथ ही दिनेष चन्द गौड़ व्याख्याता द्वारा पेष किये गये नाम में संषोधन संबंधी प्रकरण का अवलोकन करने के बाद नाम में संषोधन करने की सहमति प्रदान की।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणांे को निस्तारित करने के दिये निर्देष
दिनांक 28.06.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। जिनमें विषेष प्रकरण निम्नानुसार है।
1. समस्त ग्रामवासी नरवर ने अवगत कराया कि इन्द्र कुमार मेहरा जल विभाग में कार्यरत है जो कि समय पर पानी की सप्लाई नही करता है और गांव में शराब पार्टियो में व्यस्त रहता है। पानी की सप्लाई के लिये कहने पर लड़ाई झगड़ा करता है। प्रार्थीगण ने इन्द्र कुमार मेहरा का अन्यत्र स्थानान्तरण करवाने हेतु निवेदन किया है।
2. गुलाब मोहम्मद निवासी ग्राम पंचायत बबायचा ने अवगत कराया कि प्रार्थी के घर के सामने जो ईटो की रोड बनाई गई है वह अभी से ही ऊची नीची हो गई है। जॉच अधिकारी सरपंच से मिलभगत कर बिना देखे ही ईटो का नाप सही कर देते है। सीसी रोड का निर्माण सही ढंग से नही किया गया है। गांव में एक नाला है जिसकी सफाई नही की जाती है। जिससे उसका पानी प्रार्थी के खेत मे भर जाता है। गन्दे पानी की वजह से फसले खराब हो रही है। सफाई के नाम पर पैसे उठाये जा रहे है। गांव में ग्रामसभा की मीटिंगो में महिला मेम्बर उपस्थित नही होकर उनके पतियो द्वारा कार्य किया जाता है जो कि दादागिरी दिखाते है। मीटिंग रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर किये जाते है। नोटिस बोर्ड पर मिटिंग की सूचना नही लिखी जाती है। जिससे मिटिंग का पता नही चलता है। प्रार्थी ने आरोपियो के विरूद्ध जॉच करवाई जाकर आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
3. माणक रायका सरपंच ग्राम पंचायत मायला ने ग्राम पंचायत मायला व ग्राम पंचायत लीडी के मध्य सीमांकन हेतु सीमाज्ञान शुल्क को सरकारी मद से पूर्ति करवाने हेतु निवेदन किया है साथ ही यह भी अवगत कराया कि खसरा नं. 1422 पर ग्राम पंचायत के कुछ असामाजिक तत्वो/अव्यवहारिक असामाजिक परिवारो द्वारा काफी समय से अतिक्रमण किया गया है। प्रषासन द्वारा कार्यवाही किये जाने के बावजूद भूरसिंह, नरवरसिंह निवासी मायला द्वारा खसरा नं. 1422 पर अतिक्रमण करना पाया गया। प्रार्थी ने संबंधित अधिकारियो को उचित दिषा निर्देष देने हेतु निवेदन किया है।
4. नव दुर्गा नगर एवं दीपदर्षन कॉलोनी, चन्द्रवरदाई नगर के समस्त कॉलोनीवासियो ने अवगत कराया कि इस कॉलोनी में वह पिछले 20 वर्षो से निवास कर रहे है परन्तु कॉलोनी में मूलभूत आवष्यकताओ का अभाव है। सडक कच्ची है जिनमे आये दिन पानी भरा रहता है जिससे बीमारियो का डर रहता है तथा कई वाहन आये दिन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते है। प्रार्थीगण ने सड़क व नाली निर्माण तथा पी.टी. सर्वे कराकर कॉलोनी का पट्टा दिलाये जाने हेतु निवेदन किया है।
उक्त सभी प्रकरणों में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर ने तत्काल कार्रवाई करते हुऐ संबंधित अधिकारीयों को नियमानुसार कार्रवाही करने हेतु निर्देष प्रदान किये।
बैठक में श्री मुरारी लाल वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, श्री दिलीप पचार, जिला परिषद सदस्य, श्री महेन्द्र सिंह मझेवला, जिला परिषद सदस्य, श्रीमती गौरली उर्फ गौरी देवी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि श्री नन्दाराम मूण्ड, श्रीमती सुमन कंवर, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र सिंह, श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, जिला परिषद सदस्य, श्रीमती साबरा बानो, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि श्री अमीन काठात, श्री प्रफुल्ल चौबीसा, उपनिदषेक, समाज कल्याण विभाग, श्रीमती पुष्पा सिंह, मुख्य आयोजना अधिकारी, श्री विजय कुमार, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर, श्री आर.के.चौधरी, उपनिदेषक, जलग्रहण, श्री अनिल कुमार अरोड़ा, सहायक अभियंता (निर्माण), जिला परिषद, अजमेर। श्री हरीष वरनजानी, अधिषाषी अभियंता, पंचायतीराज, श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता, नरेगा, श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अधिषाषी अभियंता, श्री भगवती प्रसाद शर्मा, अति. जिला षिक्षा अधिकारी, श्री पुष्पेन्द्र सिंह कृषि अधिकारी, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, जिला रसद अधिकारी ाा, रसद विभाग, श्री विजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला कार्यक्रम समन्वयक, स्वच्छ भारत मिषन, जिला परिषद, अजमेर, श्री योगेष शर्मा, एस.एल.आर.एम. विषेषज्ञ, स्वच्छ भारत मिषन, जिला परिषद, अजमेर, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!