आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने की शांति बनाए रखने की अपील

अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि उदयपुर में युवक की निर्मम और दिल दहलाने वाली हत्या की घटना अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है, इसकी भर्त्सना करते हैं। निगम अध्यक्ष राठौड़ ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि किसी भी धर्म में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को सख्त से सख्त सज़ा दी जाए। राठौड़ ने सभी से सम्प्रदायिक सौहार्द, शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है।

error: Content is protected !!