जवाहर फाउंडेशन ने लीडी अस्पताल में लगाये 50 पौधे ट्री गार्ड सहित

मनाया हरियाली मोहत्सव,क्षेत्र में दो हजार पौधे लगाने का लक्ष्य।

मांगलियावास – सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी एवं उधोगपति रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार क्षेत्र के ग्राम लीडी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पौधरोपण अभियान के तहत 50 छायादार एवं फलदार पौधे ट्री गार्ड सहित लगाकर हरियाली महोत्सव मनाया गया।
ग्रीन अजमेर क्लीन अजमेर कार्यक्रम के संयोजक रजनीश वर्मा ने बताया की युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं संस्था के नसीराबाद क्षेत्र प्रभारी गुल मोहम्मद कायमखानी के देखरेख में क्षेत्र में जवाहर फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण का सघन अभियान चलाया जा रहा है और क्षेत्र में हरियाली महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत पूर्व विधायक एवं पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृव में क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों सहित पर्यावरण शुद्धि के लिये दो हजार पौध ट्री गार्ड सहित लगाए जाने का लक्ष्य प्रस्तावित है
इस दौरान पर्यावरण प्रेमी के रूप में मौजूद रहे डॉ मधु वर्मा,स्टाफ नर्स सुमा कुमारी,लेब इंचार्ज अजय कुमार,कम्प्यूटर ऑपरेटर मनमोहन तंवर, लेब सहायक योगेश कुमार,जी.एन.एम पारो गुर्जर, फार्मासिस्ट पदमा रानी मेहता व आशा सहयोगिनी एवं ग्रामीण युवा साथी तथा फाउंडेशन के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!