केकड़ी 17जुलाई(पवन राठी)। लायंस क्लब केकडी द्वारा लायंस भवन जयपुर रोड पोकि नाड़ी केकड़ी में 51 पौधे लगाकर पर्यावरण सुधार कार्यक्रम किया । लायंस क्लब केकड़ी के क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि निवर्तमान अध्यक्ष लॉयन एस एन न्याती ,अध्यक्ष लायन राजेंद्र कुमार सोनी ,सचिव लायन पुरुषोत्तम गर्ग, कोषाध्यक्ष लायन विनय पांड्या, कैबिनेट मेंबर लायन डॉक्टर बृजेश गुप्ता, लायन जगदीश फतेहपुरिया , उपाध्यक्ष लायन राकेश जैन , लायन अनिल दत्त शर्मा, सह सचिव लायन भरत माहेश्वरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । लॉयन एस एन न्याती ने कहा कि एक पौधे को पालना पोते को पालने के बराबर है , एक पौधे को पालने की व सिंचित करने की जिम्मेदारी प्रत्येक लायन मेंबर को प्रदान की गई है ।
