आज 17 जुलाई 2022 श्रावण मास की कृष्ण चतुर्थी को भारत विकास परिषद् शाखा अजमेर आदर्श का दायित्व ग्रहण समारोह होटल मेट्रो इन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। इस समारोह में राजस्थान मध्य प्रान्त से नियुक्त दायित्व अधिकारी भारत विकास परिषद अजमेर जिले के जिला समन्वयक श्री दिलीप पारीक ने नव निर्वाचित दायित्वधारियों अध्यक्ष दिलीप दुबे, सचिव आलोक मिश्रा, कोषाध्यक्ष वेंकटेश शर्मा एवं महिला प्रमुख श्रीमती सुलक्षणा पारीक को दायित्व प्रदान कर दायित्व एवं निष्ठा की शपथ दिलवाई। प्रांतीय संयोजक भारत को जानो, श्री हरीश बेरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और नवीन सदस्यों एवं प्रकल्प प्रभारियों को शपथ दिलवाकर शाखा की सदस्यता ग्रहण करवाई। शाखा के सरंक्षक एवं संस्थापक श्री रामचंद्र शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में अतिथियों एवं नवीन सदस्यों का स्वागत किया। डॉ. विकास शर्मा ने भारत विकास परिषद् का परिचय दिया एवं इसके इतिहास एवं राष्ट्र विकास में योगदान पर प्रकाश डाला। मंच सञ्चालन महिला प्रमुख श्रीमती सुलक्षणा पारीक ने किया। शाखा प्रभारी श्रीमती प्रतिभा कोठारी ने भारत विकास परिषद् के महिला जागरूकता एवं पर्यावरण प्रकल्प पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष श्री दीलीप दुबे ने पधारे सभी अतिथि व सदस्यों का आभार प्रकट किया।
आज के कार्यक्रम में ओमप्रकश चाष्ता, रमेश सोनी, बृजेश शर्मा, गगन मिश्रा, दिवाकर शर्मा, रोहित कपूर, ऋषि शर्मा, अमित मिश्रा, पंकज मिश्रा, शिव शर्मा, अमित श्रीवास्तव, संजय शर्मा, आन्नद जांगिड़,सुनीता सिन्हा, डॉ. निशा मिश्रा आदि सदस्यों की सहभागिता रही।
