कांग्रेसियों ने लगाया आरोप भारत के इतिहास में आज का दिन काला दिन

नॉन ब्रांडेड उत्पादों पर जीएसटी लागू

अजमेर! पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर फकरे मोइन महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान डॉ संजय पुरोहित सागर मीणा ने कहा कि भारत के इतिहास में आज का दिन 18 जुलाई एक काले दिन के रुप में याद किया जाएगा जब आम गरीब आदमी के उपयोग में आने वाले नॉन ब्रांडेड उत्पादों जेसे आटा चावल, दूध दही जैसी वस्तुओ पर जीएसटी लागू हो गई है।
कांग्रेसियों ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि देश में आजादी के बाद पहली बार बिना ब्रांड वाले खाद्य पदार्थों को जीएसटी के तहत लाया जा रहा हैं। जिससे महंगाई ओर बढ़ेगी।
उन्होंने बताया कि जीएसटी एक देश एक टैक्स कानून के तहत यूपीए सरकार लेकर आई थी लेकिन भाजपा की भ्रष्ट नरेंद्र मोदी सरकार इस टैक्स का दुरुपयोग कर आम जनता की जैब पर डाका डाल रही हैं। और गरीब की थाली से दूध उत्पाद छीनने का प्रयास कर रही हैं। आज से खुले रूप से बिकने वाले पनीर शहद दही लस्सी बटर मिल्क सूखे दाल दलहन सूखी अदरक केसर सूखी हल्दी अजवाइन कड़ी पत्ता एवं अन्य मसाले गेहूं मक्का ज्वार बाजरा रागी एवं सभी प्रकार के अनाज राई जौ चावल जई कुट्टू मिलेट धान्य आटा मक्का आटा सूजी दलिया आलू का आटा सभी प्रकार के गुड फुला हुए चावल जीएसटी के दायरे में आ गए हैं !
कांग्रेसियों ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और देश में बेरोजगारी एवं महंगाई चरम सीमा पर है ! उन्होंने नरेंद्र मोदी से खाद्य पदार्थों पर आज से लागू जीएसटी को वापस लेकर आम जनता को राहत पहुंचाने की मांग की है !

error: Content is protected !!