मित्तल हॉस्पिटल के पथरी, प्रौस्टेट एवं मूत्र रोग विषेषज्ञ व गैस्ट्रो एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन 20 जुलाई को ब्यावर में

अजमेर, 18 जुलाई ()। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर के पथरी, प्रौस्टेट एवं मूत्र रोग विषेषज्ञ डॉ संतोष कुमार धाकड व गैस्ट्रो एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ एस पी जिन्दल बुधवार, 20 जुलाई को ब्यावर में अपनी परामर्श सेवाएं देंगे। वे वहां दोपहर 2 से 4 बजे तक लौहारन चौपड़ के पास स्थित आनंद क्लिनिक एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर, ब्यावर पर उपलब्ध रहेंगे।
पथरी, प्रौस्टेट एवं मूत्र रोग विषेषज्ञ डॉ संतोष कुमार धाकड़ ने बताया कि किडनी, मूत्रनली, पेषाब की नली की पथरी, प्रौस्टेट ग्रंथी का बढ़ना, दिन व रात को बार-बार पेषाब लगना, पेषाब की धार में कमी होना, पेषाब का बूंद-बूंद टपकना, पेषाब नली में रुकावट, किडनी, प्रौस्टेट, पेषाब की नली का कैंसर, खांसी व छींक के साथ पेषाब का निकलना आदि से पीड़ित एवं दूरबीन द्वारा ऑपरेषन के इच्छुक उनसे परामर्ष प्राप्त कर सकते हैं।
गैस्ट्रो एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ एस पी जिन्दल ने बताया कि आहार नली, ऑंत, मलद्वार, लीवर, पैनक्रियाज, तिल्ली, पित्त की थैली, नली पेट व उदर रोग आदि से संबंधित सभी प्रकार के रोगों से पीड़ित उनसे जांच एवं उपचार परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि हर्निया, अपेंडिक्स, पथरी एवं पेट संबंधित रोगों के दूरबीन द्वारा ऑपरेषन के इच्छुक तथा मोटापा कम करने के इच्छुक भी उनसे परामर्ष प्राप्त कर सकते हैं।
अजमेर संभाग के एकमात्र एनएबीएच मान्यता प्राप्त मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर की ओर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की विजिटिंग सेवाओं के तहत ब्यावरवासियों के लिए प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को पथरी, प्रौस्टेट एवं मूत्र रोग विषेषज्ञ डॉ संतोष कुमार धाकड तथा गैस्ट्रो एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ एस पी जिन्दल प्रत्येक माह के पहले और तीसरे बुधवार को उपलब्ध कराई जा रही है। कोविड-19 सरकारी गाइडलाइन के चलते चिकित्सकों की विजिटिंग सेवाओं के दौरान परामर्ष करने वालों को कोरोना महामारी से बचाव संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पूर्ण पालन करना जरूरी होगा।

error: Content is protected !!