विद्यासागर तपोवन में चल रहे कार्यक्रम के तहत णमोकार महामंत्र अनुष्ठान अपने चरम मुकाम पर है आज संगम मति माताजी ने कहा कि इंसान के मन में कुछ होता है और बाहर दिखाता कुछ और है उसकी करनी और कथनी में बहुत फर्क है किसी इंसान का विश्वास जीतना और उसके बाद विश्वासघात होना यह गलत है सदैव आचरण में शुद्धि रखें सही आचरण सही दिशा इंसान को शुद्ध बनाती है आज देखा जाता है
प्रभु की पावन शरण में जाने वाले लोग कभी भी मिथ्या वचन नहीं कहते हैं सभी को सही मार्ग पर चलना चाहिए आज की प्रवचन सभा में कैलाश चंद्र राजीव कुमार संजीव कुमार बाकलीवाल ने माताजी के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य प्राप्त किया
णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में उमड़ रहा है जनसैलाब विद्यासागर तपोवन में रोज रात्रि को 8:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक णमोकार महामंत्र का अनुष्ठान चल रहा है रोज करीबन सैकड़ों की तादाद में धर्मावलंबी णमोकार का जाप करते हैं पूज्य माता जी संगम मती जी के प्रवचन ओं का लाभ संपूर्ण अजमेर जैन समाज ले रही है आज चतुर्मास अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि 20 जुलाई को सोनी नगर आदिनाथ मंडल द्वारा णमोकार जाप का अनुष्ठान होगा इस अवसर पर सभी समाज बंधुओं का आमंत्रित किया गया है जागृति मंच अजमेर के तत्वाधान में चल रहे हैं चातुर्मास में आज मनीष अजमेरा अंजू अजमेरा सोनिया जैन सुनीता जैन विपिन चांदीवाल सुनील पालीवाल आदि उपस्थित थे
