*दरभंगा-अजमेर-दरभंगा स्पेशल रेलसेवा*

*बदायूँ, कासगंज व हाथरस सिटी स्टेशन पर भी करेगी अतिरिक्त ठहराव*

रेलवे द्वारा लोगों की मांग को देखते हुए दरभंगा-अजमेर-दरभंगा स्पेषल रेलसेवा का बदायूँ, कासगंज व हाथरस सिटी स्टेशनों पर भी ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 05537, दरभंगा-अजमेर स्पेशल रेलसेवा बदायूँ स्टेषन पर आगमन/प्रस्थान 09.40/09.45 बजे, कासगंज स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 11.30/11.40 बजे व हाथरस सिटी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 13.02/13.04 बजे करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05538, अजमेर-दरभंगा स्पेशल रेलसेवा हाथरस सिटी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान
07.40/07.42 बजे, कासगंज स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 09.00/09.10 बजे व बदायूँ स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 10.48/10.53 बजे करेगी।

*नोट- अन्य स्टेशनों पर ठहराव व संचालन समय पूर्ववत् रहेगे।

error: Content is protected !!