केकड़ी 21 जुलाई (पवन राठी)शहर थाना पुलिस ने कारो के साइलेंसर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि ब्यावर रोड निवासी महेश शर्मा ने 10 नवंबर 2021 को अपनी कार को घर के बाहर खड़ा किया था ।सुबह जब कार को स्टार्ट किया तो उसकी आवाज बदली बदली लगी तब कार के नीचे देखा तो साइलेंसर गायब था।सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ की तो दौराने अनुसंधान मुखबीर से सूचना मिली कि भट्टा कॉलोनी निवासी अमन खान उर्फ शाहरुख पुत्र मोहम्मद लतीफ और एक किशोर की गतिविधियां संदिग्ध है।इसके बाद पुलिस ने अमन को पकड़ कर गहन पूंछताछ की तो अमन ने साइलेंसर चोरी करना कबूल किया।