राजसी ठाट बाट से मनाया डॉ रघु शर्मा का जन्मदिन

सरवाड़ ! गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजस्थान सरकार में पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं केकड़ी के विधायक डॉ रघु शर्मा का आज जन्मदिन सरवाड़ में भाटेलाव बालाजी मंदिर पर राजसी ठाठ बॉट से मनाया गया।
डॉ रघु शर्मा के जन्मदिन पर भव्य समारोह का किया आयोजन किया गया! समारोह में उपस्थित साधु संतों ने डॉ रघु शर्मा को आशीर्वाद देकर दीर्घायु की कामना की। समारोह में सभी साधु संतों का माल्यार्पण कर शॉल एवं श्रीफल भेंट कर दक्षिणा दी! समारोह में कैलाश महाराज रामानंदचार्य शंभू दास जी महाराज महेश दास जी महाराज बाबा महाराज आदि उपस्थित थे।
आंख का ऑपरेशन कराने के कारण एवं अस्वस्थ होने पर डॉ रघु शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समारोह में जुड़े और समारोह में उपस्थित कांग्रेसियों से संवाद किया।
इस अवसर पर केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा ने आम जनता को संबोधित करते हुए केकड़ी के विकास के लिए सक्रिय सहभागिता का वादा किया।
समारोह में लोकगीत कलाकारों ने रघु शर्मा द्वारा केकड़ी में कराए गए विकास कार्यों का गुणगान कर दिया। मंत्रमुग्ध कर दिया समारोह में कांग्रेसियों ने जमकर आतिशबाजी की!
कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ रघु शर्मा का जन्मदिन आज अजमेर जिले में हर्षोल्लास एवं सेवा कार्य कर मनाया गया ! केकड़ी विधानसभा में सुबह गायों को गुड एवं चारा अर्पित किया गया एवं जरूरतमंदों को फूड पैकेट वितरित किए गए। किशनगढ़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया एवं अजमेर जिले के सभी आठों विधानसभा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा गायों को चारा एवं गुड अर्पण अस्पताल में फल वितरण जरूरतमंदों को फूड पैकेट का वितरण वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
अजमेर देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ राजेंद्र भट्ट शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ शिव कुमार बंसल सरवाड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रधान धाकड़ केकड़ी नगर पालिका के अध्यक्ष कमलेश साहू सरवाड़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर सिंह पार्षद अतीक तवर ओमा मालाकार हरि सिंह सियार नरेश सिंह राठौड़ कल्याणपुरा सांवर लाल गुर्जर रामकरण गुर्जर जसराज जाट श्याम लाल बेरवा छगन गुर्जर ओम डूंगरवाल लाभ चंद जैन श्रवण गुर्जर राजेश शर्मा रतन पवार शंकर सेन रामदेव गुर्जर सुशील जैन शाहदाब मंसूरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी पंच सरपंच एवं हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

शक्ति प्रताप सिंह राठौड पीपरोली
+919829072530

error: Content is protected !!