जो व्यर्थ होना है उसके पीछे नहीं भागना – संगम मति माताजी

विद्यासागर तपोवन में चल रहे पावन चतुर्मास में आज प्रात काल की शुरुआत भगवान के अभिषेक एवं शांति धारा से हुई संगम मति माताजी के मुखारविंद से णमोकार महामंत्र की पूजन हुई प्रातः कालीन प्रवचन सभा को संबोधित करते हुए संगम मति माताजी ने कहा कि जो व्यर्थ होना है जिसका अंत होना है के पीछे क्यों भाग रहे हैं इस बात की जानकारी जब हमें हो गई है की अंत निश्चित है तो किस बात का संघर्ष कर रहे हैं हर बार अपना ही दांव नहीं चलता हर बार अपना ही सिक्का नहीं उछलता समय के अनुसार समझना इंसान को आना चाहिए
धन दौलत वैभव हर किसी के पास नहीं होता पुण्य शाली लोगों के पास ही यह सब होता है इसका अर्थ है जिन्होंने पुण्य कमाया उनके पास ही वैभव आया पुण्य कमाने के क्रम में आगे बढ़ते रहें वैभव आपके पीछे आता रहेगा यही सत्य है धार्मिक क्रियाओं को नहीं छोड़े आचरण में धर्म को लेकर आवे तभी सार्थकता है
णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में आज राकेश कुमार संजय कुमार मनीष कुमारशाहबजाज परिवार ने किया संगम मति माताजी के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य भी शाहबजाज परिवार को मिला रात्रि में 8:00 से 9:00 णमोकार महामंत्र अनुष्ठान चला जिसमें पल्लीवाल दिगंबर जैन समाज जयसवाल जैन समाज के सभी बंधुवर शामिल थे

दिनांक 28 जुलाई को मधु एवं अतुल पाटनी परिवार द्वारा णमोकार महामंत्र अनुष्ठान करवाया जाएगा जागृति मंच के माध्यम से चल रहे इस णमोकार महामंत्र बस स्टैंड में संपूर्ण अजमेर दिगंबर जैन समाज शामिल हो रहा है

error: Content is protected !!