देहात में पौधो को रोप अजमेर जिले को हराभरा एवम प्रदूषण मुक्त का दिया संदेश

श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम महिला महासमिति द्वारा अजमेर शहर के अलावा अजमेर के देहात में भी पौधो के वितरण के साथ साथ सुरक्षित स्थानों पर पौधो को रोपकर अजमेर जिले को हराभरा एवम प्रदूषण मुक्त करने के प्रयास लगातार जारी है
महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि श्रावण माह के प्रारंभ से ही अजमेर शहर ही नही ग्रामीण इलाको में भी गमले युक्त पौधों का निशुल्क वितरण किया जा रहा है इसी कड़ी में अजमेर के अंचल ग्राम नरवर में समिति द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं एवम पर्यावरण प्रेमियों का सहयोग लेते हुए सुरक्षित स्थानों पर पौधो जिनमें नीम,पीपल,अशोक व तुलसी आदि के पौधो को रोपा गया
अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि इस क्षेत्र के राजकीय अस्पताल में समिति द्वारा सघन वृक्षारोपण के अंतर्गत सौ पौधो को लगाया गया जिसकी देखभाल वहा का पूरा स्टाफ एवम ग्राम के पर्यावरण प्रेमी कर रहे है जिससे वे वृक्ष का रूप ले रहे है
प्रवक्ता संजय जैन ने बताया कि
इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश जैन,महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,महासमिति अजमेर के संरक्षक राकेश पालीवाल,
अध्यक्ष अतुल पाटनी,महामंत्री कमल गंगवाल,ताराचंद सेठी,दीपक डोसी,भावना बाकलीवाल,प्रीति गदिया, विशाल जैन एवम ग्राम के प्रबुद्धजन आदि ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!