अजमेर 30 जुलाई। जिला राईफल शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को भुनेश्वर सिंह एवं प्रेरणा सिंगोदिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राइफल इवेंट में क्रमशः बालक एवं बालिका वर्ग के खिताबों पर कब्जा जमाया। दोनों युवा निशानेबाजों ने इस उपलब्धि के साथ स्वर्ण पदक जीते।
लोहागल रोड स्थित करणी स्पोट्र्स शूटिंग एवं एडवेंचर्स एकडमी पर आयोजित प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग के मुकाबलों में भुनेश्वर सिंह ने स्वर्ण पदक, अभिजीत सिंह ने रजत एवं श्रीजन उपाध्याय ने कांस्य पदक जीते। सीनियर बालिका वर्ग में प्रेरणा सिंगोदिया ने स्वर्ण, मुक्तिका सिंह ने रजत एवं जानवी जैन ने कांस्य पदक जीते।
पिस्टल वर्ग के मुकाबलों में बालक वर्ग में धर्मवीर (380 अंक), गोपाल सिंह (360 अंक), तथा बालिका वर्ग में संदली सिंह (356 अंक), आशा गोयल (346 अंक) ने पदक जीते।
ओपन राइट शूटिंग मुकाबलों में पूर्वी गोस्वामी (316 अंक), रितिकृति सिंह (260 अंक), एवं आदित्य वीर सिंह (245 अंक) ने क्रमश स्वर्ण, रजत, एवं कांस्य पदक जीते। प्रतियोगिता में आज 185 शूटर्स ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव हिम्मत सिंह राठौड़ के अनुसार इसमें मेयों कॉलेज, मेयों कॉलेज गल्र्स स्कूल, मयूर स्कूल, सेंट्रल अकैडमी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय नंबर वन, राजपूत हॉस्टल शूटिंग रेंज, करणी स्पॉटर्स शूटिंग रेंज, संस्कृति द स्कूल, द लिजेन्ट शूटिंग रेंज किशनगढ़ एवं अजमेर शूटिंग रेंज के शूटर्स ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार को दोपहर 2ः00 बजे प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया जायेगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अजमेर रेंज के पुलिस महा-निरीक्षक रूपिन्द्र सिंह होगें। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के पूर्व सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी करेंगे। यदुराज सिंह खरवा, विनित लौहिया, शशांक कोरानी एवं हीरालाल चैधरी विशिष्ट अतिथि होंगे। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता शूटर्स को पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेगे।
जिला राईफल शूटिंग ऐसोशिएशन के अध्यक्ष शशांक कोरानी ने अनुसार तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जिला टीमों का चयन किया गया है जो अगले माह जयपुर में आयोजित राजस्थान राज्य राईफल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेगें।
विनित लौहिया
9549860966
