अजमेर शहर के चर्चित राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मल्टीपल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर युवा चित्रकार सीमान्त ज्योतियाना(सैम) पुत्र श्री हेमराज ज्योतियाना की पेंटिंग का चयन 15 अगस्त 2022 आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित “भारत-मंथन” अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के लिए किया गया है! ये कला प्रदर्शनी दिनांक 15 अगस्त 2022 से 30 सितम्बर 2022 तक आयोजित की जायेगी ! इस कला प्रदर्शनी का आयोजन आधुनिक कलाकारों के श्रेष्ठ व चर्चित कलाकार समूह “बिंदास आर्टिस्ट ग्रुप” के द्वारा वर्चुअल मोड़ पर किया जायेगा! पेंटिंग के बारे म जानकारी देते हुए सीमान्त ज्योतियाना ने बताया की उनकी पेंटिंग का शीर्षक 1857 देश का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम है यह पेंटिंग कागज पर मिक्स मीडियम (पोस्टर, पेन्सिल, कोलाज ,पैन) के द्वारा बनाई गई है इस कला प्रदर्शनी में भारत के अलग अलग राज्यो ,शहरों के साथ साथ नेपाल, इंडोनेशिया, भुटान अलग अलग देशों के चयनित कलाकार भाग लेगे इस कला प्रदर्शनी मे अंतराष्ट्रीय स्तर पर ज्योतियाना (सैम) की पेटिंग का चयन होना ना केवल ज्योतियाना अपितु पूरे अजमेर के लिये गौरव का विषय है ! पेंटिंग के चयन होने पर प्रसिद्ध यूटूबर शनि रंजन पासवान, युवा बिजनेसमैन घनश्याम वर्मा के सहित कई गणमान्य लोगों ने सीमान्त को अजमेर राजस्थान का नाम रोशन करने पर बधाईया दी !