स्वत्नत्रता दिवस आयोजन को लेकर शिक्षा अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

केकड़ी 5 अगस्त (पवन राठी)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में आज शहरी क्षेत्र के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की स्वतंत्रता दिवस व पूर्व संध्या “एक शाम शहीदों के नाम “पर आयोजित कार्यक्रमों हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत रहे, अध्यक्षता संस्था प्रधान दशरथ सिंह शक्तावत ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक कुमार जेतवाल प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय केकड़ी व भगवानी मीणा प्रधानाचार्या बालिका उ मा वि केकड़ी मौजूद रहे ।शारीरिक शिक्षक रामधन जाट ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस नगरपालिका प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा । ध्वजारोहण उपखंड अधिकारी विकास पंचोली द्वारा प्रातः 9:15 पर किया जाएगा । ध्वजारोहण के पश्चात एनसीसी के व अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा मार्चपास्ट, व्यायाम प्रदर्शन व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । राजकीय सेवा व सामाजिक सेवा में विशेष योगदान करने वाले कार्मिकों व नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा । ब्लॉक स्तर पर बोर्ड कक्षाओं में कक्षा 10 व 12 में समस्त संकाय में प्रथम छः स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा ।
“एक शाम शहीदों के नाम ” पूर्व संध्या, 14 अगस्त को नगरपालिका रंगमंच पर सांय 7बजे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे , जिसमें शहरी क्षेत्र के सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक व शिक्षकगण भाग ले सकेंगे । भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।समस्त कार्यक्रम का अंतिम पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को प्रातः 8 बजे से नगरपालिका प्रांगण में किया जाएगा ।

error: Content is protected !!