नाबार्ड द्वारा सिलाई मशीन ऑपरेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रशिक्षर्णियों को सौपे प्रमाण-पत्र

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत 15 दिवसीय सिलाई मशीन ऑपरेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मेडिया गांव ब्लॉक जवाजा में अर्यमा सेवा समिति के तत्वाधान मे सम्पन्न किया गया जिसमे डीडीएम नाबार्ड शिल्पी जैन व बैक लीड जिला प्रबन्धक अजमेर जे.पी.मीणा ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओ को प्रमाण पत्र वितरित किये। डीडीएम नाबार्ड ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओ को ऋण उपलब्ध करवाने की बात पर जे.पी.मीणा ने जरूरतमदं प्रशिक्षर्णियों को ऋण के लिए आश्वसत किया। कार्यक्रम प्राप्त महिलाओ ने प्रशिक्षण के दौरान तैयार किये गये कपडे का पहनकर अपना हुनर बताया और ऐसे कार्यक्रम दीर्घकालीन अवधि के चलाने पर डीडीएम नाबार्ड को कहा जिसपर उन्होने अपनी सहमति दी और कोशिश करने की बात कही। इस कार्यक्रम में खण्डस्तरीय बैठक समिति का भी आयोजन किया गया जिसमें डीडीएम नाबार्ड शिल्पी जैन ने बताया की बैठक का उद्देश्य समाज के हरवर्ग को बैकिग से जोड़ना हैं जिसमे सभी को बैक खाता] ऋण] बीमा] सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोडकर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। शाखा प्रबन्धक ज्ञानचन्द चौहान] सहायक मैनेजर यूको संजय] बांच मैनेजर एचडीएफसी विवेक सारस्वत] एनआरएमएल जिला मैनेजर देवेन्द्र शर्मा] अविनाश सोनी] मिरमल सैनी] राजेश जागिड] शाखा प्रबन्धक राजीव सोनी] बांच मैनेजर बीआरकेजीबी रामअवतार] भरतकुमार] अकिंत सेक्सना आदि बैक के जिला समन्वयक उपस्थित थे। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष बलवन्त भाटी समन्वयक विजयलक्ष्मी प्रशिक्षिका ललिता आंगनबाडी कार्यकर्ता राजकिरण व अन्य गा्रमीण उपस्थित थे। अन्त में डीडीएम ने सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!