विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त को मौन जुलूस

राजकीय संग्राहलय नया बाजार से गांधी भवन चौराहा तक

अजमेर 07 अगस्त। भाजपा शहर जिला अजमेर के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा की अनुशंसा भाजपा राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्त चंद मेहता द्वारा विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस (14 अगस्त, 2022) के लिए जिला संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी व सह संयोजक राजेश घाटे को जिम्मेदारी दी गई है।
संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि भारत पाकिस्तान के बटवारे के समय नफरत और हिंसा की वजह से लाखों भाई बहनों को विस्थापित होना पड़ा एवं अपनी जान तक गंवानी पड़ी, उस समय के तथ्यों को स्मरण करते हुए जिन लोगों ने विभाजन के समय यातनाएं झेली और अपने प्राणों की आहुति दी उनकी याद में 14 अगस्त को राजकीय संग्राहलय नया बाजार से गांधी भवन चौराहा तक शाम 5ः00 बजे से मौन जुलूस राष्ट्र ध्वज के साथ निकाला जायेगा। जिसमें भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता के साथ आमजन को जोड़ा जायेगा। विभाजन विभिषिका के ऊपर एक प्रदर्शनी लगाई जायेगी।
ज्ञातव्य है कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संकल्प एवं नए भारत के सपने को साकार करने हेतु सभी देशवासी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। विभिन्न कार्यक्रमों एवं संकल्पों के साथ हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहें हैं। गांव, गरीब, किसान, शोषित एवं वंचितों के मसीहा के रूप में निरंतर कार्य कर रहे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विगत स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व भारतविभाजन को याद करते हुए कहा था कि देश के बटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जासकता, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा ‘‘बटवारे में विस्थापित होने वाले और अपनी जान गंवानेवाले हमारे लाखों भाईयों और बहनों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को‘‘विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस’’ के तौर पर मनाने का फैसला किया था।’’
कंवल प्रकाश किशनानी
संयोजक
9829070059

error: Content is protected !!