मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय परिसर स्थित श्री जी.एल.ओ. षिव मन्दिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में सहस्त्र जलधारा का आयोजन दिनांक 08 अगस्त सोमवार को धूमधाम से किया जायेगा जिसमें प्रातः 10ः00 बजे विषेष पूजा, दोपहर 12ः00 बजे से सहस्त्र जलधारा सांय 3ः30 बजे भगवान भोलनाथ का नयानाभिराम श्रृंगार किया जायेगा तथा सांय 4ः00 बजे भोलेनाथ की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जायेगा।
अजीत सिंह
सचिव
9829961955