महामंत्री कमल गंगवाल ने रोगियों को भोजन सेवा देकर सादगी से मनाया अपना जन्मदिन
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर द्वारा रविवार,दिनांक 7 अगस्त को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक अजमेर जिले के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में अपने रोगों का इलाज कराने के लिए आने वाले रोगियों,उनके परिजनों के अलावा अन्य एक सौ पचास व्यक्तियो को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा में राजस्थान का प्रिय व्यंजन दाल बाटी की सेवा भेंट कराई
प्रवक्ता संजय जैन ने बताया कि
अध्यक्ष अतुल पाटनी के नेतृत्व में समिति के महामंत्री एवम सामाजिक कार्यकर्ता कमल गंगवाल ने अपना जन्मदिन रोगियों के साथ अन्य जरूरतमंद एक सो पचास व्यक्तियों को भोजन की सेवा देकर बहुत ही सादगी से मनाया
इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल पाटनी,संरक्षक राकेश पालीवाल,उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी,प्रवीण पाटोदी, विजय पांड्या,रीपेंद्र कासलीवाल आदि ने भोजन वितरण के कार्य को व्यवस्थित करवाने में सहयोग प्रदान किया
अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि समिति द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत समय समय पर जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है जिसे समिति सदस्यों,समाजसेवियों एवम भामाशाहों का सहयोग लेते हुए आगे भी जारी रखा जाएगा