*स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में ग्राम मायला व मोतीपुरा के *एक सो बीस* बच्चे होंगे लाभान्वित*

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा दी गई गणवेश की सेवा

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा पंचायत समिति मसूदा के अंदरूनी गांव मायला व मोतीपुरा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाले एक सौ बीस विद्यार्थियों को स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन मधु अतुल पाटनी के सौजन्य से गणवेश की सेवा भेंट की जाएगी क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल के द्वारा निर्देशित प्रमुख प्रांतीय कार्यक्रम गांव चले सेवा करे एवम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत गणवेश की सेवा मायला विद्यालय के पी टी आई सुशील चौधरी व अध्यापक अशोक चौधरी को लायन अतुल पाटनी के संयोजन में सौंपी गई जिन्हे विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती गरिमा भारद्वाज एवम ग्राम के प्रबुद्धजनों के सम्मुख छात्र छात्राओं को भेंट की जाएगी
इस अवसर पर अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर,लायन अतुल पाटनी लायन मधु पाटनी विद्यालय के अध्यापक एवम पी टी आई सुशील चौधरी एवम अध्यापक अशोक चौधरी आदि मोजूद रहे।

*अध्यक्ष : घेवर चंद नाहर*
*सचिव : विनीता अग्रवाल*

error: Content is protected !!