आज दिनांक 09 अगस्त 2022 – अजमेर जिला धानका समाज युवा संस्था द्वारा विष्व आदिवासी दिवस पर अंबेडकर सर्किल पर अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व वृक्षारोपण कर मनाया गया।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष दीपक कुमार धानका ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है तथा यह उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है जो मूलनिवासी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं। इसी के चलते आज आदिवासी दिवस पर वृक्षारोपण किया गया व सभी को संकल्प दिलाया कि वह प्रकृति की रक्षा करें व अधिक से अधिक पेड़-पौद्ये लगाये जिससे हमारी आने वाली पीढी सुरक्षित रह सके।
इस दौरान दीपक कुमार धानका, महेन्द्र कटारिया, अमरसिंह निर्वाण, हर्ष निर्वाण, विजय निर्वाण, राहुल किराड़, मदन धानका, विक्रम मौर्य, मोन्टु पचेरवाल, दिपक पंवार, रामसिंह धानका सहित काफी संख्या में समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति व युवा मौजूद थे।
(दीपक कुमार धानका )
अध्यक्ष, धानका समाज
युवा संस्था, अजमेर
मो. 8742830030