दुर्गावाहिनी की बहनों ने प्रशासनिक अधिकारियों के रक्षासूत्र बांधे

केकडी 10 अगस्त(पवन राठी)
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल केकड़ी के सानिध्य में रक्षाबन्ध पर्व मनाते हुए केकड़ी नगर की नव गठित मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बहनो ने प्रसाशनिक आधीकारियो की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा। रक्षाबन्धन पर्व की शुरुवात में उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली , डिप्टी शमशेर सिंह , पुलिस थाना अधिकारी सुधीर उपाध्याय सहित उपस्थित पुलिस विभाग के जवानों व राजस्व विभाग के प्रमुख अधिकारियो को तिलक रोली लगा कर राखी बान्धकर दुर्गावाहिनी के सभी बहनों ने आशीर्वाद लिया । दुर्गा वाहिनी एक बहन ने प्रशासनिक अधिकारी पुलिस विभाग जब भी किसी बहन पर आफत आये या उन पर अत्याचार हो रहा हो तो प्रशासन हमेशा हम बहनो की मदद के लिए तैयार रहते ह भाई के रूप ये सभी बहनो कि रक्षा करते अतः आज हम भाई बहन के पवित्र रिस्ते के प्रतीक रक्षा बंधन पर्व पर यहाँ आये ह । प्रसाशनिक अधिकारियों ने भी दुर्गा वाहिनी की बहनो के द्वारा रक्षासूत्र बांधने पर प्रसन्नचित होकर भरपुर आशीर्वाद दिया और कहा कि आप सभी बहनो को अनुशाशनता व शालीनता के साथ अपने जीवन लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहना ह और माता पिता परिवार शहर और देश का नाम रोशन करे । इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल केकड़ी के चांदमल जैन ,हीराचन्द खूंटेटा , रामवतार चौधरी ,महावीर शर्मा , काशीराम विजय हरीश गोपलान ,ज्ञानदेव शर्मा , हेमराज सैनी , पृथ्वीराज चौहान , सीटू साहू , दिनेश वैष्णव , रोहित राठी ,महावीर वैष्णव , दशरथ जाट ,ऋषि चौधरी , गोपेन्द्र राव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!