लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा तीर्थराज पुष्कर में स्थापित ज्योतिर्गमय सेवा संस्थान जहा कि पचास से अधिक विमांदित बच्चो (स्पेशल बच्चे) की शिक्षा के साथ सार संभाल जिसमे थेरेपी आदि शामिल है होती है को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु अतुल पाटनी के सहयोग से गणवेश प्रदान की गई । लायन अतुल पाटनी ने स्पेशल बच्चो के लिए गणवेश संस्थान के कर्मियों को प्रदान करते हुए इस सेवा को प्रभु की भक्ति के समान बताया और कहा कि ऐसे बच्चो को प्यार एवम सार संभाल की ज्यादा जरूरत रहती है जिसे संस्थान में प्रत्यक्ष रूप से देखा गया है
अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि क्लब द्वारा दिव्यांग बच्चो के इस विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वेदप्रभा के माध्यम से एवम कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में पिछले आठ वर्षो से गणवेश आदि की सेवा लगातार जारी है जिन्हे पुष्कर के प्रशासनिक अधिकारी एवम स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के आथित्य में पचास स्पेशल बच्चो को भेंट की जाएगी
इस अवसर पर लायन अतुल पाटनी,लायन मधु पाटनी एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की पूर्व अध्यक्ष रोशनी सोगानी,संस्थान के प्रीतम ओझा व रोहित प्रजापत आदि मोजूद रहे।
*अध्यक्ष : घेवरचंद नाहर*
*सचिव : लॉयन विनिता अग्रवाल*