आदर्श विद्या निकेतन नाका मदार अजमेर में आजादी अमृत महोत्सव

अजमेर। मानव अधिकार मिशन अजमेर के पदाधिकारियों ने आदर्श विद्या निकेतन नाका मदार अजमेर में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सभी गुरुजनों व सभी छात्र छात्राओं को वैज प्रदान कर आजादी के अमृत महोत्सव को उल्लास पूर्वक व महापर्व के रूप में मना कर उत्साहित किया। साथ ही हर घर तिरंगा ध्वज मन तिरंगाध् हर उल्लास तिरंगा का नारा दिया गया। अध्यक्ष इंजीनियर वी पी सिंह द्वारा राष्ट्रप्रेम सर्वोपरि का नारा देकर सभी छात्र छात्राओं को आजादी के अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाऔ को पढ़ने व राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने के लिए जय हिंद बोल कर पर्व को मनाने के लिए कहा गया इस उपलक्ष में मानव अधिकार मिशन के सचिन शर्मा, भूपेंद्र सिंह नेगी, एडवोकेट अर्चना, जसराज शर्मा, महेंद्र मोहन बारोटिया, सोहनलाल भादा, धन सिंह, गुंजन सिंह, यमृणाल कुमार, देवेंद्र कुमार और अन्य राष्ट्र प्रेमी उपस्थित रहे प्रधानाध्यापक मनोज जैन द्वारा राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने पर सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।

error: Content is protected !!