*सम्मेलन व सहयोग समय : प्रातः 7.15 बजे*
*स्थान : मुख्य उद्यान*
*झंडारोहण : सही 8.00 बजे*
*कार्यक्रम समय : प्रातः 7.15 से 9.30 बजे तक*
*झंडारोहण से पूर्व प्रातः 7.15 बजे तिरंगा रैली निकाली जाएगी जो अशोक विहार कॉलोनी मुख्य उद्यान से आरंभ होकर आस पास के प्रमुख मार्ग से घूमकर मुख्य उद्यान पर पूर्ण होगी ।*
*सभी अपने घरों से तैयार होकर सपरिवार हाथो में झंडा लेकर रैली में सम्मिलित होंगे। कृपया रैली में निश्चित रूप से सम्मिलित होकर देश के प्रति सम्मान व राष्ट्रभक्ति में योगदान दें, जो कि अशोक विहार निवासियों की एकता व राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव भी प्रदर्शित करेगा।*
*ठीक आठ बजे समारोह के अतिथि श्री रमेश सोनी, पार्षद द्वारा झंडारोहण किया जाएगा व राष्ट्रगान होगा । मुख्य अतिथि के सम्मान के उपरांत बच्चों व अन्य द्वारा राष्ट्रभक्ति की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।*
*सभी से अनुरोध है कि नारंगी, सफ़ेद, हरे व नीले वस्त्र धारण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए ! सभी यदि सफेद वस्त्रों में आ सकें तो एकरूपता बनी रहेगी।*
*प्रस्तुति देने वाले बच्चों को कार्यक्रम उपरांत स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया जाएगा ! हमेशा की तरह जलपान की व्यवस्था भी की गई है।*
*समय का विशेष ध्यान रख राष्ट्रीय पर्व को सम्मान प्रदान करें एवं कार्यक्रम के सुचारू संचालन में सहयोग करें !*
*जय हिंद*
विजय जैन पांड्या
अशोक विहार विकास समिति
प्रवक्ता
9783933641