केकड़ी 14 अगस्त,(पवन राठी)
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर आमजन से अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आह्वान किया है इसी क्रम में रविवार को वार्ड नंबर 38 के पार्षद मनोज कुमावत ने अपने संपूर्ण वार्ड में घर-घर जाकर ब्रज लगाए इसी क्रम में वार्ड नंबर 36 पार्षद उषा जैन ने भी अपने वार्ड में घर-घर जाकर तिरंगे वितरित किए साथ ही भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक प्रिंस टाक ने दी केकरी नगर में तिरंगे वितरित किए इस दौरान प्रवीण सेन बूथ अध्यक्ष प्रवीण सेन, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह,मंत्री रितेश जैन,बजरंग मेघवंशी,आशीष कुमावत व मनीष शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया।
