लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आज दिनांक 14 अगस्त 2022 को कोटड़ा स्थित अपना घर मुक बधिर एवम दृष्टि बाधित आवासीय विद्यालय में 85 स्पेशल विद्यार्थियों को लायन कमल बाफना के सहयोग से मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा प्रदान की गई
अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम आवश्यकता अनुरूप सेवा एवम सामाजिक सरोकार के अंतर्गत क्लब द्वारा इन दिव्यांग विद्यार्थियों को पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संपत सिंह जैन के संयोजन में भोजन की सेवा दी गई एवम बच्चो की मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकताओं की जानकारी ली गई
अंत में प्रांतीय सभापति फूड फॉर हंगर लायन अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगी लायन कमल बाफना के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संपत सिंह जैन, लायनेड मंजू कुमट लायन कमल बाफना, लायनेड शिमला बाफना,लोकेश बाफना,वर्षा बाफना,पार्श्व बाफना, तोषणी बाफना,विजय चोपड़ा आदि ने सेवा दी
लायन घेवर चंद नाहर अध्यक्ष
