ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर स्वतंत्रता दिवस से एक दिवस पूर्व 786 तिरंगों का वितरण किया गया। इस मौके पर मदरसे की छात्राओं ने देशभक्ति के तराने पेश किए। कार्यक्रम के संयोजक नवाब हिदायत उल्ला ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह आयोजन किया गया। एडीएम सिटी भावना गर्ग, विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रामपाल जाट, शब्बीर खान, अंजुमन सदस्य सैयद फजले हसन चिश्ती, हाजी सरवर सिद्दीकी, मौलाना अयूब कासमी, पीर नफीस मियां चिश्ती, हाजी फय्याज उल्ला, पार्षद मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद अली बोहरा मौजूद थे।
