केकड़ी 27 अगस्त (पवन राठी) भट्टा कॉलोनी, केकड़ी निवासी मोनानिशा पत्नी शोकत अली ने न्यायालय में एडवोकेट आसीफ हुसैन के जरिये परिवाद पेश कर बताया था कि उसके मकान पर काम चल रहा था। 26 जनवरी 2017 को उसके पड़ौसी, इशाक, शाहरूख, हारून, फारूख, गुड्डी ने लड़ाई झगड़ा किया एवं अभद्र व्यवहार किया। जिसके बाद पुलिस थाने में समझाईश के बाद उसके व आरोपीगण के राजीनामा हो गया। 30 जनवरी 2017 को दिन के करीबन 10 बजे सभी आरोपीगण एकराय होकर मारपीट करने के आशय से उसके घर में घुस गये व आरेापी टोडारायसिंह निवासी कलीम ने उसके थप्पड़ मारी व इशाक, शाहरूख, हारून, फारूख व गुड्डी ने उसके धक्का दिया। जिससे उसकी लज्जा भंग हुई।
*उक्त मामले को न्यायालय ने अनुसंधान हेतु केकड़ी थाने में भिजवायाः-*
उक्त मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान कर मामला आरोपीगण पर दबाव बनाने का बताकर एफ.आर. लगा दी।
*पीड़िता ने की न्यायालय में विरोध याचिका पेश:-*
पीड़िता ने उक्त मामले में न्यायालय में उक्त एफ.आर. पर विरोध याचिका पेश की जिसमें बतौर गवाह मोनानिशा, शौकतअली, शरीफ न्यायालय के समक्ष परीक्षित हुए।
उक्त प्रकरण में बहस के दौरान न्यायालय ने पीड़िता के वकील आसीफ हुसैन ने विभिन्न तर्क पेश किये। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश युवराजसिंह तर्कों से सहमत होते हुए महिला से मारपीट करने वाले 6 आरोपियों के खिलाफ प्रसंज्ञान लेकर आरोपीगण को जरिये सम्मन तलब किया है।