केकड़ी 28 अगस्त,(पवन राठी)
नगरपालिका मण्डल केकड़ी द्वारा विगत वर्षो की भांति विराट तेजा मेला 2022 दिनांक 29.अगस्त से 06.सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। पालिका अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी ने बताया कि तेजा मेले का शुभारंभ सोमवार को झंडारोहण के साथ होगा ।झंडारोहण कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रातः 8.15 बजे श्री चारभुजा नाथ मंदिर से श्री वीर तेजा ध्वज, कलश व शौभायात्रा के साथ प्रारम्भ होकर शहर मुख्य-मुख्य मार्गो से गुजरते हुए अजमेर रोड़ स्थित तेजा मंदिर में पहुंच कर वहां पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से नगरपालिका परिसर तेजा मेला 2022 का ध्वज स्थापित किया जाकर आयोजित किये जा रहे मेले का शुभारंभ किया जा जायेगा। पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने बताया कि इस वर्ष ध्वज शोभायात्रा में 1111 कलश, गाजे-बाजे के साथ भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली जायेगी। इसके पश्चात पालिका द्वारा निम्न
कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसमे 30 सितम्बर मंगलवार को कृषि उपज मंडी परिसर में राजेन्द्र पंसारी, डीडवाना व रजनी राजस्थानी द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम,31.अगस्त बुधवार को रात्रि 8 बजे से कृषि उप मण्डी परिसर में बृज माधुरी संस्थान, वृन्दावन के कलाकारों द्वारा महारास लीला
1 सितम्बर गुरूवार को रात्रि 8. बजे से कृषि उप मण्डी परिसर में
सास्कृतिक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम,2सितम्बर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे नगरपालिका परिसर में खेल प्रतियोगिता शुभारम्भ व रात्रि 8 बजे से कृषि उप मण्डी परिसर में वीणा कैसेट का कार्यकम (राजस्थानी),3 सितम्बर शनिवार
रात्रि 8 बजे से कृषि उप मण्डी परिसर में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आमंत्रित कवि डॉ. कुमार विष्वास,बुद्धिप्रकाष दाधीच, सम्पत सरल, सुनिल व्यास, अषोक चारण, भुवन मोहिनी, देवकरण मेघवंषी, कमल माहेष्वरी ,4 सितम्बर दोपहर 2.बजे नगर पालिका परिसर में खेल प्रतियोगिता समापन व रात्रि 8. बजे से तेजाजी का मारवाडी खेल
गंगा देवी एण्ड पार्टी, केकड़ी नगरपालिका परिसर में 5 सितम्बर सोमवार को प्रात 11बजे मुख्य उत्सव तेजा दरबार पगड़ी बंधन व पुरष्कार वितरण समारोह,6 सितम्बर मंगलवार को पद्मश्री गुलाबो द्वारा 8. बजे से कृषि उप मण्डी परिसर में कालबेलिया नृत्य का आकर्षक कार्यक्रम आयोजित होगा।