सूने मकान पर चोरों ने धावा बोल नगदी व आभूषणों पर फेरा हाथ

केकड़ी 29 अगस्त(पवन राठी)शहर की भट्टा बस्ती स्थित रहमान कॉलोनी में चोरों ने एक सूने मकान पर धावा बोलकर नगदी व आभूषणों पर हाथ मार लिया।
गौर तलब है कि मकान मालिक अपने परिवार के साथ मकान को ताला लगाकर भीलवाड़ा गया हुवा था अज्ञात चोरों ने मकान के ताले तोड़कर अलमारी में रखे 80 हजार रुपये एवम 300 ग्राम चांदी के आभूषण चुरा कर फरार हो गए।
मकान मालिक को भीलवाड़ा से वापस आने पर सोमवार को सुबह 11 बजे घटना का पता चला।मकान मालिक मोहम्मद रफीक पुत्र बफाति शाह ने सिटी पुलिस थाना केकड़ी में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।सिटी पुलिस थाना केकड़ी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!