अग्रवाल समाज की वर्षाकालीन गोठ व वार्षिक भ्रमण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न

सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम के साथ खेलकूद में उत्साह से भाग लिया समाज बंधुओं, मातृशक्ति व बच्चों ने

अजमेर 29 अगस्त ( ) अग्रवाल समाज अजमेर की वर्षाकालीन गोठ/पिकनिक एवं वार्षिक भ्रमण कार्यक्रम श्री चित्रकूट धाम, देवनगर रोड़, पुष्कर में श्री पाठक जी महाराज के पावन सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समाज बंधुओं, मातृशक्ति, युवाओं व बच्चों ने दिनभर सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं व खेलकूद में उत्साह से भाग लिया।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ श्री पाठक जी महाराज व अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक रमेशचंद अग्रवाल व मंगल, संरक्षकगण कैलाशचन्द अग्रवाल, हनुमान दयाल बंसल, जवरीलाल बंसल, नरेंद्र मंगल, उमेशचंद गुप्ता व अशोक पंसारी, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र बन्सल, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आर एस अग्रवाल व दिनेश चंद तायल आदि पदाधिकारीयों ने श्री अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वालित कर तथा पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर श्री पाठक जी महाराज का अग्रवाल समाज अजमेर की और से माल्यार्पण कर व शॉल ओढाकर अभिनंदन किया गया, श्री पाठक जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में अग्रवाल समाज द्वारा धार्मिक व सामाजिक क्षेत्रों तथा मानव कल्याण की दिशा में बढ़ चढ़कर किये जा रहे सेवाकार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज पांच हजार से भी अधिक वर्षों से समाज बंधुओं ने अग्रकुल प्रवर्तक व समाजवाद के जनक श्री अग्रसेन महाराज का डंका पूरी दुनिया में पूजवा रखा है। इससे पूर्व श्री चित्रकूट धाम पहुँचते ही सभी समाज बंधुओं, मातृशक्ति व बच्चों ने वहाँ स्थित विशाल शिवलिंग के दर्शन किये व जलाभिषेक किया तथा श्री पाठक जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर संगठन सचिव राजेंद्र अग्रवाल, सचिव अनिता बंसल व रेणु मित्तल तथा रमेशचन्द मित्तल व जे सी ऐरन की देखरेख में सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम तथा विभिन्न गेम्स आयोजित किये गये जिसमें भजन गायन प्रतियोगिता में पूनम गोयल प्रथम, सुमन गोयल द्वितीय व स्नेहलता गर्ग तृतीय स्थान पर रही, बॉल फेंक गेम में पराग व नीतू बंसल विजेता रहे, इस अवसर पर श्री अग्रसेन महाराज की जीवनी व अग्रवाल समाज के इतिहास से संबधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें नीलम बंसल, घनश्याम गर्ग, रेखा अग्रवाल, शशिकला अग्रवाल, विनोद गोयल, प्रमोद बंसल, पार्वती अग्रवाल व मुन्नी गोयल विजेता रहे। नृत्य व कॉमेडी कार्यक्रम में आध्या, श्रीवान्या बंसल, भावेश अग्रवाल, टिया, हिर्दयांश गोयल, परी, रेणु मित्तल व नीतू बंसल ने प्रस्तुति दी। भजन गायन कार्यक्रम में आध्या अग्रवाल, लोचना गोयल, मंजू अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल व स्नेहलता ने भी भाग लिया। सभी विजेताओं व कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतियोगियों को संस्था संरक्षक मंडल व पदाधिकारीयों ने पारितोषिक दिये। कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत करने वाले छोटे छोटे बच्चों को श्री रविस्वरुप अग्रवाल ने अपनी और से नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था मुख्य संरक्षक रमेशचन्द अग्रवाल व गिरधारीलाल मंगल, संरक्षकगण कैलाशचंद् अग्रवाल, हनुमान दयाल बन्सल, जवरीलाल बन्सल, नरेंद्र मंगल, उमेशचंद गुप्ता, अशोक पंसारी, संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र बन्सल, महिला अध्यक्ष शशि अग्रवाल, संगठन सचिव राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आर एस अग्रवाल व दिनेश चंद तायल, रामावतार गोंद वाले, सचिव अनिल कुमार मित्तल, अनिता बंसल व रेणु मित्तल कार्यकारिणी सदस्य गिरधर गोपाल गोयल, सत्यनारायण मंगल, अगम प्रसाद मित्तल, कमल किशोर गर्ग, बालकिशन मित्तल, चंद्रकला अग्रवाल व जवरीलाल अग्रवाल, विशेष आमन्त्रित सदस्य प्रदीप अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, रमेशचंद मित्तल, कैलाशचंद डीडवानिया, अजय अग्रवाल, शिवशंकर अग्रवाल, जगदीश चंद ऐरण, प्रमोद कुमार बन्सल क्षेत्रीय सचिवगण राधेश्याम गर्ग, राजेश कुमार अग्रवाल, चंद्रनारायण अग्रवाल, सूर्य कुमार मित्तल, संदीप गोयल, एल एन लालानी, बिशनचंद तायल, सुरेशचंद मित्तल व राजेंद्र गुप्ता आदि पदाधिकारीयों का योगदान रहा।
कार्यक्रम में अजमेर के कई प्रमुख अग्रवाल बंधुओं ने भी भाग लिया जिनमें मुख्य रूप से डॉ विष्णु चौधरी, रामावतार गोंद वाले, ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले, अशोक गोयल, शिवशंकर बाडमेरी, रमाशंकर अग्रवाल, घनश्याम गर्ग, रविंद्र गोयल, श्याम सुंदर गोयल, रवि स्वरूप अग्रवाल, प्रकाश गोयल, नरेंद्र अग्रवाल, के के गुप्ता, अनिल कुमार गोयल व कैलाश चंद गोयल सहित अनेक गणमान्य अग्रबन्धु व मातृशक्ति शामिल थे।

शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
अध्यक्ष अग्रवाल समाज अजमेर
मो. 9414280962

error: Content is protected !!