संगम मति माताजी के सानिध्य में पर्यूषण पर्व महोत्सव प्रारंभ

विद्यासागर तपोवन छतरी योजना में आज से 31 अगस्त से 9 सितंबर तक पर्यूषण पर्व प्रारंभ हो रहे हैं इस अवसर पर अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से धर्म प्रभावना होगी अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि आज से प्रारंभ होने जा रहे महोत्सव में प्रातः काल श्रीजी का अभिषेक उसके पश्चात दशलक्षण विधान मंडल पूजन की जाएगी संगीत कि स्वर लहरियों के साथ सामूहिक पूजा की जाएगी श्री टीकमचंद दीपक कुमार पाटनी पर्यूषण के प्रथम दिवस के पुण्यार्जक परिवार है दोपहर में स्वाध्याय एवं शाम को ध्यान प्रतिक्रमण पूज्य माता जी द्वारा कराया जाएगा
गुरु मां संगम मति माताजी ने कहा कि पर्यूषण पर्व कर्मों की निर्जरा के लिए आते हैं हम हम सभी को पर्व की आराधना करनी चाहिए जीवन में ऐसे क्षण बार-बार नहीं आते

सती मैना सुंदरी नाटक का भव्य मंचन
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत पंचशील महिला मंडल के माध्यम से सती मैना सुंदरी नाटक का मंचन किया जाएगा
नाटक मंचन के पूर्व आरती के कार्यक्रम होंगे और सभी कलाकारों को जागृति मंच की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा

error: Content is protected !!