अजमेर !:राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ अजमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान अशोक बिंदल सचिव सागर मीणा डॉ संजय पुरोहित ने राजस्थान में अजमेर के शतायु स्वतंत्रता सेनानी श्री किशन अग्रवाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है !
कांग्रेसियों ने वक्तव्य जारी कर बताया कि स्वतंत्रता सेनानी श्री किशन अग्रवाल जी का आजादी की जंग में उल्लेखनीय योगदान रहा था। वह महात्मा गांधी की अजमेर आगमन के दौरान उनकी की सुरक्षा में तैनात रहे और वह महात्मा गांधी के खास सिपहसालार थे । आजादी की जंग में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।