क्षमा ही धर्म है – गुरु मां संगम मति माताजी

10 लक्षण महामंडल विधान पूजन प्रारंभ उत्तम क्षमा धर्म की पूजन की गई
विद्यासागर तपोवन में आज संगम मति माताजी ने पर्यूषण पर्व के प्रथम दिन कहां की जीवन में क्षमा को धारण करें क्षमा ही बैर भाव को मिटा सकता है संसार में वही आगे बढ़ा है जिसने उत्तम क्षमा धर्म को अंगीकार किया है

प्रात काल अभिषेक क्रिया से दिन प्रारंभ हुआ सर्वप्रथम अभिषेक टीकम चंद पाटनी दीपक पाटनी ने किया आज के उत्तम क्षमा धर्म महोत्सव के पुण्यार्जक टीकम चंद पाटनी परिवार ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के पुरस्कार भी वितरित किए अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि 1 सितंबर को निर्मल गौरव पहाड़िया परिवार के माध्यम से शास्त्र भेंट किए जाएंगे एवं जागृति मंच के माध्यम से भरत बाहुबली नाटिका का मंचन किया जाएगा
मैना सुंदरी नाटिका का भव्य मंचन
आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत पंचशील महिला मंडल ने मैना सुंदरी धार्मिक नाटिका का मंचन किया श्रीमती वंदना,श्वेता ,प्रीति,सिंपल,विभा,निधि,सुनीता,चारू,रचना,कल्पना, मोक्षी,कलश ,दक्ष जैन आदि ने नाटिका में भाग लिया और सफलतम रूप से मंचन किया
पर्यूषण पर्व के प्रथम दिन प्रदीप पाटनी विपिन चांदीवाल मनीष पाटनी सुनील पालीवाल अशोक अजमेरा आदि उपस्थित थे

error: Content is protected !!