दिनांक 31 अगस्त 2022, अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियवास मंें गणपति उत्सव का अयोजन किया गया जिसमें दिव्यांग बच्चों पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए सुपारी गणेश स्थापित किए कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री निलेश झा समाज सेवी व कार्यक्रम अध्यक्ष शोभा कनौजिया समाज सेवी अजमेर ,क्षमा आर कौशिक ,राकेश कुमार कौशिक ,नेमीचन्द वैष्णव, तरूण शर्मा, नानूलाल प्रजापति लक्ष्मण सिह चौहान, पदमा चौहान आदि द्वारा विधिवत रूप से पूजन कर किया ।
श्री कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग बच्चों के समाजिक विकास के लिए वॉकेशनल कक्षा के बच्चों ने गणपति पूजन के लिए मंडप फूल पतियों से सजाकर सुन्दर झांकी बनाई ओर दिव्यांग बच्चें ने शिव पार्वती ,गणेश आदि का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया सागर कॉलेज के विद्यार्थियों ने रोल प्ले के माध्यम से गणपति उत्सव कि जानकारी जिससे दिव्यांग बच्चों कि प्रत्यक्ष समझ बनी ।
मुख्य अतिथि श्री निलेश उदबोदन के दौरान बताया कि बच्चों सामाजिक संस्कार देने के लिए इस तरह के उत्सव आयोजन जरूरी है।जिससे दिव्यांग जन समाज में अपनी भागिदारी निभा कर अभिन्न अंग बनेंगे। दिव्यांगजन भी प्रभू का रूप है इनमें प्रमात्मा निवास करता हैं ।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा दिव्यांग बच्चों को अल्पहार करवाकर सेवा कार्य किया गया। कार्यक्रम का संचालन सन्नी कान्हेकर द्वारा किया गया।
